पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव जल्द ही सिंगापुर से भारत लौट (Lalu Yadav will return from Singapore) सकते हैं. लालू यादव से मिलने सिंगापुर पहुंचे राजद विधान पार्षद बिनोद जायसवाल ने इसकी जानकारी दी है. ट्विवटर पर लालू यादव से सिंगापुर में मिलने की तस्वीर भी पोस्ट की है. तस्वीर में दिख रहा है कि वो एक सोफे पर लालू यादव के साथ बैठे हैं. बिनोद जायसवाल ने लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के परिजनों के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर भी पोस्ट की है. लालू प्रसाद के भारत लौटने की बात बतायी.
इसे भी पढ़ेंः 'हमने ईश्वर के रूप में पापा को देखा है'.. लालू की बेटी रोहिणी आचार्या का भावुक ट्वीट
लालू यादव स्वस्थ हैंः बिनोद जायसवाल एक ट्विटर पोस्ट में जानकारी दी है कि लालू यादव फरवरी के महीने में भारत लौट सकते हैं. उन्होंने लिखा- ''साथियों अभी-अभी मैं अपने गार्जियन एवम् करोड़ों लोगों की शान, बिहार को सब कुछ देने वाले, गरीबों के मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से मिल कर उनका कुशल क्षेम जाना. लालू यादव पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. उनके अंदर एक युवा की तरह जोश दिखा. वो बहुत ही जल्द फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में आप सभी के बीच मौजूद रहेंगे.''