पटना/ रांची: चारा घोटाले के मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अभी एम्स दिल्ली नहीं भेजे जाएंगे. इसको लेकर मेडिकल जांच की 8 सदस्यीय टीम ने लालू यादव की जांच रिपोर्ट की समीक्षा की. मेडिकल टीम की अगुवाई रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप कर रहे थे. मौके पर उन्होंने कहा कि लालू यादव का इलाज फिलहाल रिम्स में ही होगा. उनके इलाज के लिए दिल्ली, एम्स के नेफ्रोलॉजिस्ट से सलाह लिया जाएगा. जिसके बाद यह तय किया जाएगा कि राजद नेता को एम्स भेजना है या नहीं.
'लालू का ट्रीटमेंट प्रॉटोकोल ठीक'
रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने कहा कि मेडिकल टीम ने समीक्षा के दौरान लालू यादव के इलाज से संबंधित सभी कागजातों की गहनाता से जांच की. जांच के दौरान टीम ने लालू यादव के ट्रीटमेंट प्रॉटोकोल को सही पाया. उन्होंने कहा कि लालू यादव की मुख्य बीमारी किडनी संबंधित रोग है. रिम्स में फिलहाल कोई किडनी रोग विशेषज्ञ नहीं है. इस वजह से दिल्ली के एक्सपर्ट नेफ्रोलॉजिस्ट को बुलाकर लालू यादव की जांच करवाई जाएगी. जिसके बाद लालू के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा.