बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल्द जेल से बाहर आ सकते हैं लालू यादव, बेल बॉन्ड भरने की अड़चन हुई दूर

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए बड़ी खुशखबरी है. बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो अब जल्द ही जेल से बाहर आ सकते हैं. बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से जारी एक आदेश के बाद वे अब निचली अदालत में बॉन्ड भरकर बाहर आ सकते हैं.

Lalu Prasad Yadav
लालू प्रसाद यादव

By

Published : Apr 28, 2021, 9:56 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 10:06 PM IST

रांची: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अब जल्द जेल से रिहा हो सकते हैं. झारखंड हाई कोर्ट से बेल मिलने के बावजूद भी रिहा होने में आ रही परेशानियां अब दूर हो गईं हैं. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के एक आदेश के बाद वह जल्द ही जेल से बाहर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ...तो क्या लालू के बिहार में कदम रखते ही बदल जाएगी पूरी 'सियासत'?

लालू समर्थकों के लिए बड़ी खुशखबरी

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक पत्र जारी कर देश के सभी स्टेट बार काउंसिल को निर्देश दिया है कि जिन्हें बेल दे दी गई है, उन्हें बेल बॉन्ड भरने की छूट दी जाए. ऐसे में यह खबर लालू प्रसाद, उनके परिजन और उनके समर्थकों के लिए बहुत बड़ी खुशी लेकर आई है. अब लालू प्रसाद यादव शीघ्र ही जेल से बाहर आ पाएंगे. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए और अधिवक्ताओं को संक्रमण से बचाने के लिए झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने एक निर्देश जारी किया था, जिसमें अधिवक्ताओं को अदालती कार्य से अलग रखने का निर्देश दिया था. इसके कारण लालू प्रसाद को बेल मिलने के बाद भी बेल बॉन्ड नहीं भरा जा सका था, जिसके कारण वह रिहा नहीं हो पा रहे थे.

अब निचली अदालत में भरा जा सकता है बॉन्ड
झारखंड हाई कोर्ट में उन्हें दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत की सुविधा उपलब्ध करा दी है. हाई कोर्ट के बेल देने के बाद भी लालू प्रसाद जेल से बाहर नहीं आ पा रहे थे. अब बार काउंसिल ने बेल बॉन्ड भरने की इजाजत दे दी है ऐसे में लालू जल्द लौट सकते हैं. झारखंड स्टेट बार कॉउंसिल ने 18 अप्रैल को बैठक कर सभी वकीलों को अदालती कार्य से 1 सप्ताह के लिए अलग रहने का निर्देश दिया था. उसके बाद फिर काउंसिल ने बैठक कर 25 अप्रैल रविवार को उस निर्देश को 2 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया. ऐसे में लालू प्रसाद का बेल बॉन्ड निचली अदालत में नहीं भरा जा रहा था, जिसके कारण वह रिहा नहीं हो पा रहे हैं. अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने पत्र जारी किया है कि सभी स्टेट बार काउंसिल जिसने अधिवक्ताओं को अदालती कार्य से अलग रहने का निर्देश दिया है वे जिन्हें पहले बेल मिला है उसको बेल बॉन्ड भरने की छूट दें. इस निर्देश के बाद जल्द ही लालू यादव का बेल बॉन्ड निचली अदालत में भरा जा सकता है. अब वह जेल से जल्द बाहर आ सकते हैं.

23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं लालू यादव
लालू यादव को दुमका कोषागार मामले में झारखंड हाई कोर्ट से 17 अप्रैल को जमानत मिल गई थी. उस समय उनके वकील ने बताया था कि लालू यादव की ओर से 19 अप्रैल को सीबीआई की विशेष अदालत में जमानती बॉन्ड भर दिया जाएगा और वह न्यायिक हिरासत से रिहा हो जाएंगे. देवघर कोषागार से लगभग 89 लाख रुपए की राशि के गबन के मामले में यहां सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से दोषी ठहराये जाने के बाद से यादव 23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं. उन्हें चारा घोटाले से संबंधित अन्य तीन मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है. फिलहाल लालू यादव न्यायिक हिरासत में दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं.

Last Updated : Apr 28, 2021, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details