बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू फिर आएंगे पटना, आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में होंगे शामिल - RJD National Working Committee Meeting

राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (RJD National Working Committee Meeting) 10 फरवरी को होगी. पटना में होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव भी शामिल होंगे. बैठक को लेकर पार्टी में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.

लालू यादव दिल्ली से पटना आएंगे
लालू यादव दिल्ली से पटना आएंगे

By

Published : Feb 1, 2022, 9:16 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 10:59 PM IST

पटना:आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) जल्द ही पटना लौटेंगे. असल में 10 फरवरी को पटना में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (RJD National Working Committee Meeting) होगी. पटना में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष पार्टी के सांगठनिक चुनाव होने हैं, जिन पर इस कार्यसमिति में मुहर लगेगी. चुनाव के कार्यक्रम और आरजेडी के सदस्यता अभियान की रणनीति पर भी काम होगा.

ये भी पढ़ें:तेजप्रताप का तंज- 'बजट का तो रहने ही दीजिए, ये आदमी चाय भी कतई घटिया बनाता होगा पक्का'

इस बारे में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने ईटीवी भारत को बताया कि यूपी चुनाव को लेकर इस बैठक को 10 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. पहले 20 फरवरी की तारीख तय हुई थी लेकिन यूपी चुनाव में आरजेडी के दिल्ली और अन्य राज्यों के नेता और खुद तेजस्वी यादव भी चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले हैं. चितरंजन गगन ने कहा कि 10 फरवरी को पटना में होने वाली बैठक में लालू यादव भी शामिल होंगे.

मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सभी वरिष्ठ नेताओं ने कार्यसमिति की बैठक की रूपरेखा तैयार करने के लिए चर्चा की. जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव और श्याम रजक, प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता और प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु पटेल के अलावा कोषाध्यक्ष सुनील सिंह भी शामिल हुए.आपको बताएं कि इन दिनों लालू प्रसाद यादव दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. हालांकि जमानत मिलने के बाद तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव के दौरान बिहार आए थे. उन्होंने चुनाव प्रचार भी किया था. उसके बाद वो वापस दिल्ली लौट गए थे.

"10 फरवरी को पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आहुत की गई है. अन्य दृष्टिकोण से भी हमारे लिए यह वर्ष काफी चुनौतीपूर्ण भी है और महत्वपूर्ण भी है"-मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

ये भी पढ़ें: कभी RJD को हासिल था राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, लेकिन अब दूसरे दलों के पीछे-पीछे चल रहा लालू का कुनबा!

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 1, 2022, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details