पटना: बांका कोषागार से जुड़े चारा घोटाला केस में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की आज 11 बजे कोर्ट में पेशी है. चारा घोटाला मामले में पटना के स्पेशल जज के प्रजेश कुमार की अदालत में आज लालू प्रसाद यादव समेत 28 आरोपी सदेह उपस्थित होंगे, स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत ने सभी आरोपियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया था. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला (fodder scam case) के मुकदमों में अभी तक तो झारखंड कोर्ट में उपस्थित होते रहे थे, लेकिन अब ऐसा बिहार में शुरू हो रहा है.
ये भी पढ़ें- राबड़ी-मीसा के साथ लालू पहुंचे पटना, बड़े बेटे से नहीं हुई मुलाकात, तेजप्रताप बोले- जिम गए हुए थे
दरअसल, बांका उपकोषागार (Banka Sub-treasury) से फर्जी विपत्र के सहारे 46 लाख रुपए की अवैध निकासी का यह मामला है. जिसमें स्पेशल जज ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत 28 आरोपियों को अदालत में पेश होने को कहा था. सभी आरोपियों की पेशी एमपी-एमएलए कोर्ट में आज सुबह 11 बजे होगी.
इसके पहले न्यायालय में जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, आरके राणा, वेद जूलियस, साधना सिंह, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद सहित मामले के 16 आरोपी पहुंचे थे. पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव समेत तीन आरोपी अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में हाजिर हुए थे. यह मामला वर्ष 1996 से चल रहा है. प्रारंभ में कुल 44 अभियुक्त बनाये गये थे. वर्तमान में 28 अभियुक्तों पर मामला चल रहा है और आधा दर्जन अभियुक्त मरने की सूचना कोर्ट तक आ चुकी है.