बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहिणी आचार्य के साथ बांके बिहारी मंदिर पहुंचे लालू यादव, बेटी के साथ माता की उतारी आरती, देखें VIDEO - पटना में दुर्गा पूजा

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव शारदीय नवरात्र के आठवें दिन राजधानी पटना के विभिन्न पूजा पंडाल में अपनी बेटी रोहिणी, तेजप्रताप यादव और अन्य परिजन के साथ घूमते नजर आए. इसके साथ ही बांके बिहारी मंदिर में लालू अपने बेटे-बेटियों के साथ पूजा अर्चना भी की. पढ़ें पूरी खबर..

पंडाल में बेटी रोहिणी के साथ लालू यादव
पंडाल में बेटी रोहिणी के साथ लालू यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2023, 11:09 PM IST

बेटी के साथ पंडाल घूमते लालू यादव

पटना : बिहार की राजधानी पटना में नवरात्र की धूम है. ऐसे समय में लालू प्रसाद यादव भी पटना में हैं और नवरात्र के मौके पर राजधानी में घूमते नजर आए. शनिवार को लालू प्रसाद यादव डाक बंगला चौराहा स्थित पूजा पंडाल गए थे और आज वह अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के साथ बांके बिहारी मंदिर में नजर आए. यहां उनके साथ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान रोहिणी आचार्य ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही लालू प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव जी पूजा पंडाल में जाकर पूजा करते नजर आए.

ये भी पढ़ें : दुर्गा पूजा मेले में घूमने निकले Lalu Yadav .. डाक बंगला चौराहा पंडाल में पहुंचकर की महासप्तमी पूजा

पंडाल में लोगों से बातचीत करते दिखे लालू : लालू प्रसाद यादव पूजा पंडाल में मौजूद लोगों से बातचीत भी कर रहे थे. लालू प्रसाद यादव पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और यही कारण है कि वह राजधानी पटना में लगातार घूमते नजर आ जा रहे हैं. नवरात्र का मौका है, ऐसे में लालू प्रसाद यादव पूजा पंडालों में जाकर लगातार आराधना करते नजर आ रहे हैं. आज उनकी बेटी रोहिणी आचार्य भी पटना में थी और उनके साथ उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की.

आरती करती रोहिणी आचार्य
बेटी रोहिणी ने ही लालू यादव की दी है किडनी : आपको बता दे की रोहिणी आचार्य लालू प्रसाद यादव की वही बेटी है, जिन्होंने लालू यादव को अपनी किडनी दी है और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लालू यादव को सिंगापुर बुलाया था और वही किडनी ट्रांसप्लांट कराया था. रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती है और नवरात्र के मौके पर वह पटना पहुंची है. ऐसे में लालू यादव और रोहिणी आचार्य आज बांके बिहारी मंदिर में पूजा करते नजर आए हैं. इसके बाद इनलोगों ने वहां आरती भी की.
लालू यादव अपनी बेटी रोहिणी और बेटे तेजप्रताप के साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details