पटना:बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों में घमासान तेज हो गया है. आरजेडी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए जेडीयू-बीजेपी गठबंधन पर निशाना साधा है. लालू लोगों से अपील की है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से हटाएं.
ट्वीट के जरिए लालू ने कहा बिहार में घटिया शासन
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने ट्वीट कर कहा, 'एक गिरगिटिया, दूसरा खिट्टपिट्टिया कुल जोड़ मिला के शासन घटिया. हैश टैग 2020 नीतीश को हटाओ.' लालू के इस ट्वीट को जेडीयू-बीजेपी की सरकार पर हमले के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने नीतीश को रंग बदलने वाला राजनेता करार दिया है.
विधानसभा चुनाव से पहले ट्विटर पर सयासी जंग
लालू यादव के समर्थन में एक यूजर ने लिखा, '2020 और इसमें नीतीश खत्म'. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'एक चारा चोर और दूसरा कोयला चोर. दोनों ने देश को लूटा. हैश टैग 2020 चुनाव.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'तुम अपनी बहू को अपने खुद के घर के अंदर नहीं घुसने देते हो और देश में रोहिंग्या को घुसाने के लिए आंदोलन करते हो?'