पटना:बक्सर जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत महादेवा घाट के पास गंगा नदी में लाशों का अंबार मिलने के बाद एक तरफ जहां प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं, वहीं इसे लेकर राजनीतिभी गरमा गई है. इस बीच लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि, कहां ले जा रहे है देश और इंसानियत को ?
लालूने ट्वीट कर लिखा- 'जीते जी दवा, ऑक्सीजन, बेड और ईलाज नहीं दिया. मरने के बाद लकड़ी, दो गज कफ़न और ज़मीन भी नसीब नहीं हुआ. दुर्गति के लिए शवों को गंगा में फेंक दिया. कुत्ते लाशों को नोच रहे है. हिंदुओं को दफ़नाया जा रहा है. कहां ले जा रहे है देश और इंसानियत को ?'
ये भी पढ़ें- राजद सुप्रीमो लालू यादव की वर्चुअल मीटिंग से कार्यकर्ताओं में उत्साह
क्या था मामला?
बता दें कि सोमवार को बिहार में बक्सर जिले के महादेव घाट पर 4 दर्जन से अधिक लाशें एक किलोमीटर के दायरे में बिखरी पड़ी थीं. कई लाशों को कुत्ते नोचकर खा रहे थे. संदेह जताया जा रहा था कि जिन लोगों की कोरोना काल में घर में ही मौत हो गयी, उन्हें गंगा किनारे परिजनों द्वारा फेंक दिया गया होगा.