बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lalu Yadav News: 'AP के विजयनगरम में दो ट्रेनों की भीषण टक्कर हृदय विदारक' लालू यादव ने केंद्र पर साधा निशाना - Andhra Train Accident

रविवार को आंध्र प्रदेश में हुए रेल हादसे (Andhra Pradesh Train Accident) पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. X पर पोस्ट करते हुए लालू ने कहा कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की हुई भीषण टक्कर हृदय विदारक है. देश में लगातार हो रहे रेल हादसों की जिम्मेवारी कौन लेगा?

लालू यादव ने केंद्र पर साधा निशाना
लालू यादव ने केंद्र पर साधा निशाना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 2:10 PM IST

पटना:आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रविवार की रात भीषण ट्रेन हादसा हुआ. इस हादसे में दो पैसेंजर ट्रेनें आपस में टकरा गईं. जानकारी के अनुसार इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है और लगभग 50 लोग घायल बताए जाते हैं. रेल हादसे पर चिंता जताते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने X पर एक पोस्ट किया है.

आंध्र प्रदेश रेल हादसे पर लालू ने जाहिर किया दुख: लालू यादव ने आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों की हुई भीषण टक्कर को लेकर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यह घटना हृदय विदारक है. दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. साथ ही लालू ने ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

'निजीकरण से इन्होंने सब तबाह कर दिया':लालू यादव ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि देश में लगातार हो रहे रेल हादसों की जिम्मेवारी कौन लेगा? हेडलाइन मैनेजमेंट से कितने दिन जान-माल के नुकसान को छुपायेंगे? CAG रिपोर्ट के अनुसार रेलवे भारी घाटे में है. निजीकरण से इन्होंने सब तबाह कर दिया.

हादसे में 13 लोगों की मौत: बता दें कि विजयनगरम जिले के कोठावलासा मंडल के कंटाकपल्ली में यह ट्रेन हादसा रविवार रात को हुआ. विशाखा से रायगड़ा तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन और पलासा से विजयनगरम की ओर आ रही पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गई. रेलवे अधिकारी के अनुसार इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, वहीं पचास गंभीर रूप से जख्मी हैं. वहीं आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तीव्र गति से चलाने का निर्देश दिया है.

पढ़ें- Andhra Train Accident : आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे के बाद अब तक 33 ट्रेनें रद्द, 6 ट्रेनों के समय में बदलाव

पढ़ें-Train Accident in AP: आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे में 14 की मौत, झारखंड के मुख्यमंत्री समेत आला नेताओं ने प्रकट की संवेदना

ABOUT THE AUTHOR

...view details