पटना:बक्सर में कोरोना से मौत और सरकार की ओर से पटना हाई कोर्ट में दिए आंकड़े पर कोर्ट ने हैरानी जताई है. अब इस मामले को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा बिहार के महाजंगरराज की कहानी. जालसाज सत्ता में बैठकर मौतें भी छुपा रहे हैं.
ये भी पढे़ं- पटना हाईकोर्ट का आदेश, 'पंचायत प्रतिनिधियों को प्रतिदिन कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा मृत्यु निबंधकों को सौंपना होगा'
इसके अलावा लालू प्रसाद ने सवाल जबाव के तरह लिखा कि:-
माननीय हाई कोर्ट ने पूछा बक्सर जिला में कुल कितनी मौतें हुई ?
मुख्य सचिव: 6
कमिश्नर: 789
हाईकोर्ट- सच कौन ?
फिर लालू यावद ने आगे लिखा कि बक्सर जिला में 1100 से अधिक गांव है. पता कर लीजिए प्रत्येक गांव में औसत कितनी मौतें हुई ?
लालू यादव ने बिहार सरकार पर साधा निशाना ये भी पढ़ें- बिहार में टीका पॉलिटिक्स: लालू ने याद दिलाया 96 वाला काल, बीजेपी बोली- 93 भी याद होना चाहिए
बक्सर मामले में पटना हाई कोर्ट में सुनवाई
बता दें कि बक्सर में कोरोना और सामान्य मौत के मामले पर पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई की. इस मामले में चीफ सेक्रेटरी की रिपोर्ट में वहां सिर्फ 6 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, दूसरी ओर प्रमंडलीय आयुक्त की रिपोर्ट के अनुसार 789 शवों को पिछले 10 दिनों के अंदर जलाए जाने की बात कही गई.
इसके बाद हाईकोर्ट ने आंकड़े पर राज्य के चीफ सेक्रेटरी और पटना के प्रमंडलीय आयुक्त की रिपोर्ट में विरोधाभास पाया और राज्य के चीफ सेक्रेटरी और डिविजनल कमिश्नर को दोबारा से हलफनामा दायर करने को कहा है. इस मामले पर फिर से आगली सुनवाई 21 मई को होगी.