पटना:बिहार में इस साल होने वाले संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर करीब सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसे लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से लगातार सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधा जा रहा है. आरजेडी सुप्रीमो के ट्विटर अकाउंट से इसबार नीतीश के शासन काल के 18 अलग-अलग नाम दिये गए हैं.
नीतीश राज को लालू यादव ने अपने अंदाज में दिए 18 नाम - राजद प्रमुख लालू प्रसाद
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर नीतीश राज को 18 नाम देकर निशाना साधते हुए ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील गई है. लालू यादव के ट्विटर से लगातार सरकार के खिलाफ निशाना साधा जा रहा है.
लालू के ट्विटर हैंडल से काव्यात्मक रूप से ट्वीट कर लिखा गया, 'पंद्रह साल से बिहार में छल-बल राज, दलदल राज, अनर्गल राज, वाक्छल राज, निष्फल राज, विफल राज, अमंगल राज, कोलाहल राज, हलाहाल राज, अकुशल राज, बंडल राज, अड़ियल राज, मरियल राज, घायल राज, इलीगल राज, अनैतिक राज, दुशासन राज, विश्वासघाती राज.' इन पंद्रह नामों को ट्वीट किया गया है. इसके साथ ही ट्वीट में आगे लिखा गया, 'इसे उखाड़ने का करो काज, लाओ गरीब-गुरबे का राज.'
ट्वीट का वार
लालू यादव चर्चित चारा घोटाला के कई मामलों में सजा काट रहे हैं. फिलहाल वे स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में भर्ती हैं. लेकिन ट्वीट कर लगातार सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं इसको लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है. सोशल मीडिया पर सभी पार्टियां सक्रिय हैं.