पटना:झारखंड में महागठबंधन की हुई जीत ने कई राजनीतिक दलों की मनोकामना पूर्ण कर दी है. बात राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की करें तो उन्होंने अपने दिल की बात को ट्वीट के माध्यम से जनता के सामने रख दिया और कह दिया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जो महागठबंधन जीता है, उससे मन की मुराद पूरी हो गई.
डूबते को तिनके का सहारा
झारखंड में भले ही राजद के एक विधायक ही जीत कर सदन पहुंचे हो. लेकिन गठबंधन के साथ में रहने से साथ की जो आस जगी है, वह राजद के लिए ठीक उसी तरह से है. जैसे डूबते को तिनके का सहारा. झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद एक बात तो साफ हो गई कि बीजेपी की जो नीति और रणनीति बिहार-झारखंड को लेकर थी. अब उसमें उसे बदलाव करना पड़ेगा और इसी बदलाव का फायदा महागठबंधन लेना भी चाहेगा.
बात करने की नहीं थी आजादी
सीधे तौर पर अगर झारखंड की राजनीति को समझे तो राज्य में बीजेपी की सरकार होने के कारण लालू यादव को बहुत सारे झंझावात का सामना करना पड़ता था. जेल मैनुअल के अनुसार बहुत सारी दिक्कतें भी थी. बात करने की आजादी भी नहीं थी. झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कम से कम एक बात तो साफ है कि लालू यादव के लिए जेल में बहुत सारी बंदिशें नहीं होगी. जिसका सीधा फायदा राष्ट्रीय जनता दल को उसकी सियासी राजनीति पर पड़ेगा.
जरूरी है लालू यादव का गाइडेंस
2019 के लोकसभा चुनाव में लालू यादव के जेल में होने और तेजस्वी यादव के राजनीतिक परिपक्वता और पार्टी को संभालने को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए थे. सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा भी काफी जोरों से थी. लालू यादव की कमी राज्य में पार्टी की नीति को लेकर खल रही है. तेजस्वी यादव जिस राजनीतिक परिपक्वता के मुहाने पर खड़े हैं, उसमें लालू यादव का गाइडेंस जरूरी है. लेकिन लालू यादव के झारखंड के जेल में होने, और झारखंड में बीजेपी की सरकार होने के नाते इन्हें बहुत सारी सहूलियत नहीं मिल पाती थी. झारखंड में महागठबंधन की सरकार के बाद लालू यादव को जेल में तो राहत मिलेगी और यही राहत राष्ट्रीय जनता दल के लिए नए सवेरा का आगाज भी करेगा.