बिहार

bihar

ETV Bharat / state

परिवारवाद पर लालू का मोदी-नीतीश पर तंज- 'इन लोगों को बेटा-बेटी नहीं...उसमें हम क्या करें' - Rashtriya Janata Dal president Lalu Prasad Yadav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समाजवादी और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को परिवारवादी नेता बताया था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

lalu
lalu

By

Published : Feb 11, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 8:16 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से परिवारवादको लेकर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है, तब से तमाम पार्टियों के बयान सामने आ रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो ने पीएम मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की अपने दोस्त की जमकर तारीफ, कहा- समाजवाद का मतलब नीतीश कुमार

प्रधानमंत्री मोदी के परिवारवाद पर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव ने कहा कि अगर मोदी को कोई संतान नहीं है और नीतीश कुमार का बेटा राजनीति करने के काबिल नहीं है, तो इसमें हमारी क्या गलती है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को कोई संतान नहीं है और नीतीश कुमार को एक संतान है, लेकिन वो तो राजनीति के लायक ही नहीं है, इसमें हम क्या कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: BJP-JDU के बीच बढ़ते तनाव के बीच PM मोदी का सीजफायर, 'नीतीश कुमार समाजवादी.. लालू परिवारवादी'

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समाजवादी और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को परिवारवादी नेता बताया था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है. उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासत में जबरदस्त सियासी बवाल मचा है और निशाने पर विशेष रूप से लालू यादव का परिवार है.

ये भी पढ़ें: 'समाजवादी चोला पहनकर क्या समाजवादी हो जाइएगा', जातीय जनगणना को लेकर CM नीतीश पर तेजस्वी का तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ने अपने इंटरव्यू में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar ) की तारीफ की थी. राजनीति में परिवारवाद से जुड़े एक सवाल का जवाब में पीएम मोदी ने समाजवादी नेताओं का जिक्र करते हुए कहा था कि लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है क्या?, जॉर्ज फर्नांडिस का परिवार कहीं नजर आता है क्या?, इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे भी एक समाजवादी नेता हैं, इनका परिवार कभी राजनीतिक मंचों पर नजर नहीं आया.

ये भी पढ़ें: शिवानंद तिवारी को रास नहीं आई PM से CM नीतीश की तारीफ.. तो JDU ने कहा- खुद वंशवाद के प्रतीक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 11, 2022, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details