पटना: राजद की लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने दोपहर का भोजन त्याग दिया है. लालू अब खामोश रहने लगे हैं, बहुत कम बातें कर रहे हैं.
राष्ट्रीय जनता दल बिहार में और झारखंड में एक भी सीट नहीं जीत सकी. 2014 की मोदी लहर में पार्टी ने बिहार में 4 सीटें जीती थीं. लेकिन पार्टी का इस बार खाता भी नहीं खुल पाया. लालू का इस समय राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में इलाज चल रहा है.
'दोपहर में खाना नहीं खाते हैं लालू'
लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद का कहना है कि बीते दो-तीन दिनों में लालू प्रसाद की दिनचर्या बदल गई है. वह नाश्ता करते हैं, रात का खाना खाते हैं लेकिन दोपहर में खाना नहीं खाते.'
14 साल कैद की सजा काट रहे हैं लालू
चारा घोटाला मामले में लालू झारखंड में 14 साल कैद की सजा काट रहे हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक उन्हें रोजाना तीन बार इन्सुलिन दी जा रही है. चूंकि वो खाना समय पर नहीं ले रहे हैं, ऐसे में उन्हें पहले की तरह दवा की डोज नहीं दी जा रही है. जिसके कारण उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही है.