बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव के स्वास्थ्य में आई गिरावट, डॉक्टरों ने कहा- सीरम क्रिएटिनिन का बढ़ना चिंताजनक

कोर्ट के आदेश के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और सीरम क्रिएटिनिन की जांच की गई. रिपोर्ट आने के बाद डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि जिस प्रकार से सीरम क्रिएटिनिन के लेवल में बढ़ोतरी देखी जा रही है जो कहीं न कहीं चिंता का विषय है.

lalu
lalu

By

Published : Oct 24, 2020, 4:42 PM IST

रांची/पटना: कोर्ट के आदेश के बाद लालू यादव का हेल्थ रिपोर्ट डॉक्टरों को कोर्ट के समक्ष सौंपने के लिये कहा गया था, जिसको लेकर लालू यादव के फिजिशियन डॉक्टर उमेश प्रसाद के द्वारा लालू यादव का दोबारा से सभी चीजों की जांच कराई जा रही है, जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और सीरम क्रिएटिनिन का जांच कराया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि जिस प्रकार से सीरम क्रिएटिनिन के लेवल में बढ़ोतरी देखी जा रही है जो कहीं न कहीं चिंता का विषय है, क्योंकि लालू यादव शुरू से ही किडनी के मरीज हैं और उनके किडनी में आए दिन समस्या देखी जाती है. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि अमूमन सीरम क्रिएटिनिन बढ़ने के बाद किडनी के फंक्शनिंग में समस्या आती है, लेकिन फिलहाल लालू यादव को न तो पेशाब में किसी तरह की समस्या आ रही है और ना ही भूख कम लग रही है. किडनी से जुड़ी अन्य समस्या भी नहीं देखी जा रही है. इसिलिए दोबारा से सीरम क्रिएटिनिन का जांच कराया जायेगा. उसके बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचना उचित होगा.

वहीं, डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू यादव के सीरम क्रिएटिनिन के बढ़ने की जानकारी रिम्स के उच्च अधिकारियों को भी दी जायेगी ताकि अधिकारिक लेवल पर किसी तरह की कार्यवाई करनी हो तो वो किया जा सके. गौरतलब है कि लालू यादव के चिकित्सकों को कोर्ट में उनके स्वास्थ्य की पूर्ण रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपना है, लेकिन उनकी नई रिपोर्ट में सीरम क्रिएटिनिन के बढ़ने से उनके प्रशंसकों के लिये दुख की खबर जरूर कही जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details