पटनाःबिहार में विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के चुनाव प्रचार (Election Campaign) के लिए आरजेडी चीफलालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के साथ हेलीकॉप्टर से तारापुर के लिए रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कि सोनिया गांधी के साथ मिलकर धर्मनिरपेक्ष दलों की बैठक बुलाएंगे. सोनिया गांधी से बात हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंःप्रचार के लिए रवाना से पहले बोले लालू- '..सोनिया गांधी से हो गई है बात', जानें क्या है मामला
चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी से फोन पर बात की है और समान विचारधारा वाली पार्टियों की बैठक बुलाने के लिए कहा है. बहुत जल्द ही सभी धर्मनिरपेक्ष दलों की बैठक आयोजित की जाएगी.
बता दें कि करीब 6 साल के बाद लालू यादव किसी चुनाव प्रचार के लिए आज वाना हुए हैं. वह हेलीकॉप्टर से पटना से तारापुर के लिए रवाना हुए हैं. जहां वे राजद प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे और उसके बाद कुशेश्वरस्थान भी जाएंगे. शाम 4:00 बजे तक चुनाव प्रचार के बाद वे वापस पटना लौट आएंगे. उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी हैं.
28 अक्टूबर यानी गुरुवार को भी लालू यादव चुनाव प्रचार करेंगे. उस दिन वे दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में रैली को संबोधित करेंगे. जहां वे आरजेडी कैंडिडेट गणेश भारती के पक्ष में सभा करेंगे और लोगों से उनके लिए वोट मांगेंगे. बिहार में कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर में विधानसभा उपचुनाव 30 अक्टूबर को होना है. कुशेश्वरस्थान कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है लेकिन उपचुनाव में राजद ने कांग्रेस को यह सीट नहीं दी. राजद ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारा है. कांग्रेस भी दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें:'लालू जी चाहेंगे तो हमें गोली मरवा देंगे', नीतीश कुमार का बड़ा बयान
उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच अलग-अलग चुनाव लड़ने को लेकर बिहार में जमकर तू तू मैं मैं हो रही है. इन सब के बीच लालू यादव कांग्रेस को लेकर अपनी मंशा स्पष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर अभी भी कांग्रेस के साथ हैं. दरअसल इससे पहले कल यानि मंगलवार को बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद ये साफ कर दिया है कि आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन अब टूट चुका है. दोबारा गठबंधन नहीं होगा. बिहार में राजद से गठबंधन के बिना ही कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ेगी और खुद को खड़ा करेगी. हमारे पास वहां पर एक से एक ताकतवर नेता हैं.