पटना: नई दिल्ली से पटना आने के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) ने बुधवार को पहली बार मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बयान दिया. केंद्र सरकार पर हमला करते हुए लालू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में देश सिविल वार की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने भाजपाईयों की तुलना अंग्रेजों से की.
ये भी पढ़ें: Bihar MLC Elections: राजद-कांग्रेस में होगा सीटों का तालमेल? लालू के फैसले पर टिकी सबकी नजर
लालू यादव ने चेताया कि देश गृह युद्ध की तरफ बढ़ रहा है (Lalu Prasad Yadav On Karnataka hijab controversy ) और इसकी पूरी जिम्मेदारी बीजेपी की होगी. उन्होंने ने कहा कि रोजाना चुनावी रैलियों में सांप्रदायिक बातें होती है. रोजाना बीजेपी के नेता दंगा, मुजफ्फरनगर, अयोध्या, काशी, मथुरा और राम-रहीम की बात करते रहते हैं. चाहे प्रधानमंत्री हो या कोई और, देश में इतनी गरीबी है, महंगाई है, बेरोजगारी है, लेकिन इसकी चर्चा एक दिन भी नहीं होती है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस को लगातार दरकिनार कर रहा RJD, क्या बिहार में अकेले चलने की है तैयारी?