नई दिल्ली/पटना:राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मंगलवार को कहा कि बिहार में चल रही डबल इंजन की सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है. नीतीश सरकार (Nitish Government) इसी महीने गिर जाएगी. विधानसभा चुनाव में जनता ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना दिया था. एनडीए ने बेईमानी से चुनाव जीता.
यह भी पढ़ें-तारापुर और कुशेश्वरस्थान में फ्रेंडली फाइट तय! तेजस्वी बोले- कांग्रेस भी उतारे उम्मीदवार.. हमें कोई परेशानी नहीं
पटना में आयोजित राजद के प्रशिक्षण शिविर को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा, '2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को जितनी सीटें मिली यह मामूली बात नहीं है. जनता ने तो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना दिया था. बेईमानी से एनडीए की जीत हुई है. किस तरह बेईमानी की गई इसे हम जानते हैं. अफसोस है कि मैं जेल में था.'
लालू यादव ने कहा, 'पोस्टल बैलट में अधिकतर वोट शिक्षकों के थे. अधिकतर वोट हमारे पक्ष में थे. उसकी गिनती नहीं की गई. कम वोट के अंतर से हमारे जो प्रत्याशी जीत रहे थे उसे हटा दिया और दूसरे को विजयी घोषित कर दिया. जहां उम्मीद नहीं थी वहां लोगों ने हमारे दल के प्रत्याशी को एमएलए बना दिया. जहां हमें चुनावी लड़ाई कठिन लग रही थी वहां भी हमारी जीत हुई है.'
"दो इंजन (बीजेपी और जदयू) ने जुटकर बिहार में सरकार बनाया है. एक मालगाड़ी वाला है और एक इलेक्ट्रिक है. कब दोनों इंजन छितरा (बिखर) जाएगा इसका कोई ठिकाना नहीं है. मुझे पूरा भरोसा है कि नीतीश कुमार की सरकार इसी विजयादशमी में गिर जाएगी."- लालू प्रसाद यादव, राजद प्रमुख
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से कहा, 'अन्याय के खिलाफ सत्याग्रह जरूरी है. कुछ लोग जेल जाने से डरते हैं. मुकदमा होने से डरते हैं. इन सब चीजों से डरने की जरुरत नहीं है. गलत के खिलाफ आवाज उठाओ. दबे-कुचले लोगों के साथ खड़े होकर आंदोलन करो. जेल भरो. जब जेल भरने लगता है तो सरकार गिर जाती है. चाहे किसी की सरकार हो.
यह भी पढ़ें-नया सिंबल मिलने के बाद ETV भारत से बोले पशुपति पारस- 'मैं NDA का हिस्सा, आयोग के फैसले से संतुष्ट'