नयी दिल्ली/पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान लालू यादव ने कहा कि आज मैंने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज ली है. मेरी तबीयत में सुधार हो रहा है. एक महीने में पटना जाऊंगा. इस दौरान लालू ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में लालू यादव से मिले शरद पवार, रामगोपाल यादव और अखिलेश सिंह, वर्तमान राजनीतिक हालात पर हुई चर्चा
लालू यादव ने कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में देश पीछे चला गया है. हर चीज में देश पिछड़ रहा है. देश को पटरी पर लाने में समय लगेगा. विकास ठप हो गया है. बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायकों की पिटाई को लेकर लालू यादव ने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ था. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा के मौजूदा मानसून सत्र में तेजस्वी इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रहे हैं. वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.