पटना:गाजा में युद्धविराम के मूल प्रस्ताव पर भारत के तटस्थ रहने पर देश में बहस छिड़ गई है. इसको लेकर बिहार में भी बयानबाजी जारी है. राजद सुप्रीमो लालू यादवने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए भारत की विदेश नीति के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.
Lalu Yadav ने गाजा मसले पर केन्द्र को घेरा, कहा- 'भारत ने सबसे आगे रहने के बजाय ढुलमुल रवैया अपनाया..' - ईटीवी भारत बिहार
भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेश किए गए गाजा युद्ध विराम के प्रस्ताव पर वोट नहीं दिया. इसको लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. X पर पोस्ट करते हुए लालू ने कहा कि यह पहली बार है जब भारत ने मानवता, युद्ध विराम और विश्व शांति के विषय पर सबसे आगे रहने के बजाय ढुलमुल रवैया अपनाया.
Published : Oct 28, 2023, 5:14 PM IST
|Updated : Oct 28, 2023, 6:12 PM IST
'विदेश नीति के साथ खिलवाड़ बंद करें'- लालू यादव:लालू यादव ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट किया है. लालू यादव ने लिखा है कि यह पहली बार है जब भारत ने मानवता, युद्ध विराम और विश्व शांति के विषय पर सबसे आगे रहने के बजाय ढुलमुल रवैया अपनाया. केंद्र सरकार भारत की विदेश नीति के साथ खिलवाड़ बंद करें. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशील नीति हमारी विदेश नीति का ध्वज होना चाहिए.
राजनीति में एक्टिव हैं लालू:बता दें कि बिहार की राजनीति में लालू यादव पिछले कुछ दिनों से काफी सक्रिय हो गए हैं. लालू यादव ने हाल में अपने संसदीय क्षेत्र छपरा का दौरा किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के कार्यक्रम में शामिल हुए. विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं. इस बीच इजरायल फिलिस्तीन संघर्ष पर भी उनकी नजरें बनी हुई हैं. लालू ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को चेतावनी दे डाली है.
लालू के पोस्ट पर प्रतिक्रियाएं: वहीं लालू यादव के पोस्ट पर लोगों प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. 350 लोगों ने अबतक इसे रिट्वीट किया है तो वहीं डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. लालू के इस पोस्ट पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है. विवेक मिश्रा ने इस पोस्ट पर लिखा है कि इस प्रस्ताव में आतंकी कृत्य को अंजाम देने वाले समूह हमास का कोई उल्लेख नहीं किया गया था. इसी कारण भारत ने इस मसौदा प्रस्ताव पर मतदान करने से दूरी बना ली. भारत आतंकवाद से पीड़ित देश है इसलिए वह इसका दर्द समझता है. विदेश नीति चारा घोटालेबाजों से पूछ कर कोई तय नहीं करेगा.