बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर पर लालू ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- ये है हकीकत का 'आईना'

मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद से कुछ ही दूरी पर शराब की बोतल मिलने की खबर के बाद बवाल मच गया है. लालू यादव ने ईटीवी भारत की खबर के हवाले से नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर...

लालू यादव
लालू यादव

By

Published : Nov 16, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 5:16 PM IST

पटनाःबिहार में लागू शराबबंदी कानून (Liquor Ban in Bihar) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) गहन मंथन कर रहे हैं. इस बीच ईटीवी भारत ने राजधानी पटना की एक बेहद चौंकाने वाली खबर दिखाई. जिसमें सीएम जहां शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं, वहां से चंद कदम की दूरी पर शराब की बोतलें पाई गई. इस खबर के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने भी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि चेहरे को आईना दिखाओ तो दोष आईने को ही देते हैं.

इसे भी पढ़ें- जहां हो रही है शराबबंदी की समीक्षा, वहीं बगल में बिखरी पड़ी हैं दारू की बोतलें, चखने का भी था इंतजाम

आरजेडी सुप्रीमो ने लालू प्रसाद यादव ने ईटीवी भारत की खबर को ट्वीट करते हुए बिना नाम लिए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा 'चेहरे को आईना दिखाओ तो दोष आईने को ही देते हैं.' लालू यादव के इस ट्वीट मायने तो साफ हैं कि शराबबंदी की जमीनी स्तर पर हकीकत को सीएम नीतीश कुमार ने कभी खुले तौर पर स्वीकार नहीं किया.

जब उनसे इस संबंध में सवाल पूछे गए तो वे झल्लाते नजर आए. हमेशा से जीरो टॉलरेंस की बात कहने वाले नीतीश कुमार हाल ही में कहा कि जो लोग भी इसमें शामिल पाए जा रहे हैं, उनपर कार्रवाई की जा रही है. कभी पत्रकारों को तो कभी विपक्ष को शराब माफियाओं की जानकारी देने की अपील करते नजर आए. लालू यादव ने सचिवालय संवाद स्थल से कुछ ही दूरी पर चखने के साथ बिखरी मिली शराब की बोतलों को लेकर सरकार या यूं कहें तो नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ें-सत्ता में 16 साल: बदले-बदले नजर आए 'सरकार', पिछले एक बरस में टूट गया सुशासन बाबू का 'तिलिस्म'

बता दें कि जब शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में जब उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक चल रही है, उसी वक्त ईटीवी भारत ने संवाद के बगल में पास के कचरा प्वाइंट पर जाकर एक पोल खोल खबर दिखाई. उस जगह पर कुछ शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थीं. आसपास चने और मिर्च भी बिखरे पड़े हैं. इसे स्थानीय भाषा में चखना कहते हैं. इसके पास ही एक बड़ा सा होर्डिंग लगा है, जिसपर शराब के सेवन नहीं करने की जागरुकता वाले स्लोगन लिखे हुए हैं. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद बवाल मच गया है.

Last Updated : Nov 16, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details