लालू प्रसाद यादव, सुप्रीमो, राजद पटनाःओडिशा रेल हादसा में 261 लोगों की मौत पर लालू यादव ने शोक जताया. उन्होंने पटना में अशोक राजपथ स्थित कैथेलिक चर्च पहुंचकर मरने वालों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि सरकार देश को बर्बाद कर रही है. ओडिशा रेल हादसा बड़ी लापरवाही है. इस दौरान लालू यादव से मिलने के लिए सई समर्थक चर्च पहुंचे. लालू यादव के साथ साथ सभी ने मरने वालों के लिए प्रार्थना की.
यह भी पढ़ेंःLalu Yadav On Train Accident: 'लापरवाही के कारण इतने लोगों की मौत हुई'.. ओडिशा ट्रेन हादसे पर बोले लालू यादव
कर्मचारियों पर कार्रवाई मांगः लालू प्रसाद यादव ने कैथलिक चर्च से निकलते वक्त पत्रकारों से बातचीत की. इस बातचीत में ओडिशा में हुए रेल दुर्घटना पर लालू यादव ने कहा कि सरकार और रेलवे की बहुत बड़ी लापरवाही का नतीजा है कि सैकड़ों लोगों की जान चली गई. हजारों की संख्या में लोग चोटिल हैं. लालू प्रसाद यादव ने मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने बताया कि सरकार को लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए और इसकी जांच होनी चाहिए.
सरकार सब तरह से फेल्योरःलालू प्रसाद यादव ने कहा कि यह सरकार सब तरह से फेल्योर है. इतनी बड़ी लापरवाही का नतीजा आम जनता को अपनी जान गवा कर चुकाना पड़ रहा है. लालू प्रसाद यादव से जब पूछा गया कि 12 जून को होने वाली विपक्षी पार्टियों की बैठक में क्या वह शामिल होंगे तो उन्होंने कहा कि हां हम बैठक में शामिल होंगे. नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता के प्रयास को सफल बताया. बता दें कि लालू प्रसाद यादव पहले भी कैथोलिक चर्च में आते थे. इसी सिलसिले में शनिवार को चर्च पहुंचे.
"ओडिशा रेल हादसा सरकार और रेलवे की बहुत बड़ी लापरवाही का नतीजा है. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, हजारों लोग घायल हैं. सरकार को लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करती चाहिए और इसकी उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए."-लालू प्रसाद यादव, सुप्रीमो, राजद