बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lalu Yadav Katyayani Video: चार्टर्ड प्लेन में पोती संग खेलते दिखे लालू यादव, देखिए क्यूट VIDEO - ETV BHARAT BIHAR

लालू यादव (Lalu Yadav) का अनोखा अंदाज हमेशा चर्चा में बने रहता है. उनका हर अंदाज खास होता है. लालू का एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लालू अपनी पोती के साथ खेलते हुए दिख रहे हैं. राबड़ी देवी ने दादा लालू और पोती कात्यायनी का वीडियो शेयर किया है जिसे लालू ने भी शेयर किया है. इस क्यूट वीडियो की क्या खास बात है विस्तार से जानें..

पोती संग खेलते दिखे लालू यादव
पोती संग खेलते दिखे लालू यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 1:30 PM IST

पटना:राजद सुप्रीमो लालू यादव का अपनी पोती कात्यायनी संग खेलते हुए क्यूट वीडियो सामने आया है. यह वीडियो चार्टर्ड प्लेन का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी बेटी कात्यायनी को गोद में लिए हुए हैं, वहीं बगल वाली सीट पर लालू बैठे हुए हैं. लालू अपनी पोती पर जमकर दुलार लूटा रहे हैं.

पढ़ें-Lalu Yadav News : पुराने अंदाज में दिखे लालू यादव, दोस्त शिवानंद तिवारी के साथ पटना की सड़कों पर घूमने निकले.. देखें VIDEO

पोती संग खेलते दिखे लालू यादव: इस दौरान लालू यादव बिल्कुल बच्चों की तरह कभी अपनी पोती के गाल खींचते हैं तो कभी उसे अपने हाथों से डराते दिख रहे हैं. लालू और उनकी पोती का यह वीडियो राबड़ी देवी ने सोशल मीडिया एक्स में साझा किया है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

दादा लालू और पिता तेजस्वी के साथ कात्यायनी

दादा लालू ने कात्यायनी पर लुटाया दुलार: वीडियो में बिटिया रानी अइली लक्ष्मी अवतार लेके गाना चल रहा है. इसी गाने पर लालू का अपनी पोती के साथ खेलते हुए वीडियो सामने आया है. राबड़ी देवी ने अपने एक्स अकाउंट पर नवरात्रि के पहले दिन इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में लालू के साथ तेजस्वी यादव भी नजर आ रहे हैं.

लालू का अपनी पोती के साथ खेलते आया वीडियो

राबड़ी देवी ने शेयर किया वीडियो:शारदीय नवरात्रि रविवार से शुरू हो चुकी है. नवरात्रि के पहले दिन राजद अध्यक्ष लालू यादव का पोती कात्यायनी के साथ खेलते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो शेयर करते हुए राबड़ी देवी ने लिखा है एहसास, अनुभूति. राबड़ी देवी लालू यादव की खुशी को इन दो शब्दों में बता रही हैं.

लोगों को खूब पसंद आ रहा लालू का अनोखा अंदाज: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने 15 अक्टूबर को शाम लगभग साढ़े सात बजे लालू यादव और पोती की ये क्यूट वीडियो एक्स पर पोस्ट की थी. वीडियो 35 सेकंड का है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है और 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. वहीं 900 से ज्यादा लोगों ने इसे वीडियो को रिट्वीट किया है.

रोहिणी आचार्य का पोस्ट:वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है. रोहिणी ने मां राबड़ी और कात्यायनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है "ममता की मूरत मां तेरी सूरत.. या देवी सर्वभूतेषु मातृ रूपेण संस्थिता.. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः"

ABOUT THE AUTHOR

...view details