पटना/नई दिल्लीः तेजस्वी यादव आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनेंगे. यह खुलासा खुद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कर दिया है. उन्होंने कड़े लफ्जों में इसे सिरे से नकार दिया है. हालांकि राजनीतिक गलियारों में इस बात की जोरों से चर्चा चल रही है कि तेजस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते (Lalu Yadav on RJD President Tejashwi Yadav Controversy) हैं. दरअसल 10 फरवरी को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD National Executive Meeting) होनी है. कयास लगाए जा रहे थे कि इसी में बदलाव पर मुहर लग सकता है.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप ने तेजस्वी के RJD अध्यक्ष बनने की संभावना को नकारा, बोले- 'लालू ही सबसे बेहतर'
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनेंगे. इस तरह की बात जो भी लोग कर रहे हैं, वे मूर्ख हैं. जो भी बातें होंगी आप सभी को पता चल जाएगा. बता दें कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि 10 फरवरी को होने वाली राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाएगा. लेकिन लालू ने इन संभावनाओं को नकार दिया है.