लालू यादव के भतीजे की बिल्डर के साथ मारपीट का वायरल वीडियो पटना: बिहार की राजधानी पटना में लालू यादव के भतीजे की गुंडई एक बार फिर सामने आई है. पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय पर बिल्डर ने 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. रंगदारी नहीं देने पर नागेंद्र राय ने बिल्डर को सरेराह पीटा (builder accused Nagendra Rai for beating) और उस पर गोली भी चलाई. बिल्डर नितीन कुमार किसी तरह वहां से जान बचा कर भागा. वहीं नागेंद्र राय ने बिल्डर नितीन पर रंगदारी के रूप में 5 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ेंःPatna Crime news: पटना में लूटपाट के दौरान फायरिंग, बदमाशों ने चार लोगों को मारी गोली
बिल्डर से मारपीट का वीडियो वायरल: दरअसल, हाल के दिनों में पटना के दानापुर इलाके से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय किसी जमीन को कब्जा करने को लेकर बिल्डर को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई है. नागेंद्र राय ने बिल्डर से अपनी जान बचाने के एवज में रंगदारी के रूप में दो करोड़ रुपये की डिमांड की है और इस पूरे मामले की लिखित शिकायत बिल्डर नितिन ने पटना के दीघा थाने में कर दी है. वैसे ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
लालू यादव के भतीजे पर गोली चलाने का आरोप: दरअसल, लालू के भतीजा नागेंद्र राय पर आरोप है कि 11 मार्च को शुभ शौर्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. ली. के डायरेक्टर नितिन कुमार पुलिस की मौजूदगी में सरकारी अमीन से अपने जमीन की नपाई करवा रहे थे. इसके कुछ ही देर बाद वहां पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई स्व. महावीर यादव का बेटा नागेंद्र राय जो अभी बेल पर बाहर है, अपने 20-25 हथियार बंद गुंडों के साथ वहां पहुंचा और हथियार लहराते हुए हवाई फायरिंग करने लगा. साथ ही बिना रंगदारी दिए काम शुरू करने की बात कह बिल्डर से मारपीट शुरू कर दी.
दोनों पक्षों ने दर्ज कराई है प्राथमिकीः नितीन ने बताया कि मारपीट के क्रम में कई राउंड गोलियां भी चली. इसमें बिल्डर के दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. बिल्डर नितिन कुमार किसी तरह वहां से जान बचा कर भागा. इस पूरी घटना की तस्वीर उन्होंने अपने मोबाइल फोन में में कैद कर ली है. इस मामले की जानकारी देते एसएसपी पटना राजीव मिश्रा ने बताया है कि इस पूरे मामले में दोनों पक्ष की ओर से दानापुर थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल जिस जमीन के कारण यह पूरा मामला सामने आया है उस जमीन पर धारा 145 लगा है और दोनों पक्षों ने अपने-अपने ओर से मामला दर्ज कारवया है. पुलिस तफ्तीश कर रही है.
"इस पूरे मामले में दोनों पक्ष की ओर से दानापुर थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल जिस जमीन के कारण यह पूरा मामला सामने आया है उस जमीन पर धारा 145 लगा है और दोनों पक्षों ने अपने-अपने ओर से मामला दर्ज करवाया है. पुलिस तफ्तीश कर रही है"-राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना
जमीन विवाद का है मामलाःसिटी एसपी पूर्वी राजेश कुमार का कहना है कि 11 मार्च को विवादित जमीन पर झगड़े की सूचना पर जब वहां पहुंचे तो लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय ने बताया कि इस विवादित जमीन पर धारा 145 लगी हुई है. उसके बावजूद दूसरे पक्ष के लोग जमीन की घेराबंदी करवा रहे हैं. इसी का विरोध करने पर मारपीट करने लगे और नागेंद्र राय से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. दरअसल, 40 डिसिमल के एक प्लाॅट को लेकर नागेंद्र राय की सुभाष चंद्र राय के साथ पहले से विवाद चल रहा है. दोनों जमीन पर अपना दावा करते हैं और यह मामला न्यायालय में है.
सिटी एसपी ने कहा विवादित जमीन की हो रही थी घेराबंदी नागेंद्र राय ने जबरदस्ती विवादित जमीन घेरने का लगाया आरोपः नागेंद्र राय के अनुसार जमीन पर कोर्ट ने किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा रखी है. उसके बाद भी सुभाष चंद्र राय ने 10-15 आपराधिक किस्म के लोगों के साथ जमीन की घेराबंदी की कोशिश की और पांच लाख रुपये की मांग की. इस बाबत दूसरे पक्ष शुभ मौर्य इंफ्रास्ट्रक्चर के डारेक्टर नितीन कुमार ने बताया कि उसने जमीन पर अपार्टमेंट बनाने के लिए सुभाष चंद्र राय से एग्रीमेंट किया है. इसी का नक्शा बनवाने के लिए पहले सरकारी अमीन से जमीन मापी करवाने गया था और इसकी सूचना स्थानीय थाने को भी दी थी. जब घेराबंदी कर रहे थे तो नागेंद्र राय अपने 20-25 हथियार बंद गुंडों के साथ वहां पहुंचा और हथियार लहराते हुए हवाई फायरिंग करने लगा और पांच करोड़ रुपये रंगदारी की मांग की.
फायरिंग की बात नहीं आ रही सामनेःइस पूरे घटना के बाबत राजेश कुमार ने बताया कि जब मामले की तफ्तीश के दौरान घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो किसी ने फायरिंग होने की बात नहीं कही. साथ ही जब वीडियो का सत्यापन किया गया तो चदरा पीटने की आवाज सुनाई दे रही है. विवादित स्थल से चदरा और लोहे का पाइप जब्त कर थाना ले जाया गया और किसी तरह लोगों को वहां समझाबुझाकर शांत कराया गया. दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
"तफ्तीश के दौरान घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो किसी ने फायरिंग होने की बात नहीं कही. साथ ही जब वीडियो का सत्यापन किया गया तो चदरा पीटने की आवाज सुनाई दे रही है. विवादित स्थल से चदरा और लोहे का पाइप जब्त कर थाना ले जाया गया और किसी तरह लोगों को वहां समझाबुझाकर शांत कराया गया. दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है" -राजेश कुमार, सिटी एसपी, पूर्वी