बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैंटीन के धुएं से परेशान हैं लालू यादव, स्वास्थ्य पर पड़ सकता है असर - smoke

रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू यादव के स्वास्थ्य को रिम्स के कैंटिन से निकलने वाले धुएं से नुकसान पहुंच सकता है. दरअसल, कैंटीन से जले तेल और मसालों का धुआं लालू यादव के वार्ड तक पहुंच रहा है. फिलहाल लालू का स्वास्थ्य सामान्य है.

lalu yadav

By

Published : Sep 29, 2019, 7:43 AM IST

रांची: चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. वहीं, उनके वार्ड के नीचे बने कैंटिन से निकलने वाले धुएं से लालू यादव के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है. रिम्स के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीके झा का कहना है कि लालू यादव के वार्ड के नीचे बने नये कैंटीन से निकल रहा धुआं उनके स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकता है.

संचालक ने किया नजर अंदाज
इसको लेकर डॉ. डीके झा ने कहा कि जिस तरह से कैंटीन से जले तेल और मसालों का धुआं लालू यादव के वार्ड तक पहुंच रहा है. इससे उनके स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है. डॉक्टर ने कैंटीन संचालक को सलाह देते हुए कहा था कि जल्द से जल्द अपने कैंटीन में एग्जॉस्ट फैन लगवाएं, ताकि जले तेल के हानिकारक धुएं ऊपर न पहुंचकर बाहर निकल जाए, लेकिन रिम्स के पेइंग वार्ड में चल रहे कैंटीन के संचालक डॉक्टर की बातों को नजर अंदाज किए हुए हैं.

जानकारी देते रिम्स के डॉक्टर

फिलहाल लालू यादव का स्वास्थ्य है सामान्य
हालांकि, लालू यादव का इलाज कर रहे रिम्स के वरिष्ठ चिकत्सक डॉ डीके झा ने कहा कि फिलहाल लालू यादव का स्वास्थ्य सामान्य है और उनका ब्लड प्रेशर, किडनी और शुगर भी कंट्रोल में है, लेकिन उन्होंने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि पेइंग वार्ड के नीचे चलने वाली कैंटीन से निकलने वाला धुआं भविष्य में लालू यादव के स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details