पटनाः पूरा देश आज अपना77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, बिहार की राजधानी पटना में इसकी धूम है. राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश आजाद हुआ है तो इसमें कई लोगों ने कुर्बानी दी है और उन लोगों को आज हम याद कर रहे हैं. उन्हीं महापुरूषों के कारण आज हमारा देश आजाद है आज उनको याद करने का दिन है.
ये भी पढ़ेंःIndependence Day 2023 : गांधी मैदान में नीतीश फहराएंगे तिरंगा, 22 मिनट में 13 विभागों की निकलेगी झांकी
नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस मौके पर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि इस बार लाल किले पर अंतिम बार नरेंद्र मोदी झंडा फहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अंतिम बार भी नरेंद्र मोदी देश के लोगों के सामने सब कुछ सही-सही बता दें यही हमारी इच्छा है. उन्होंने कहा कि अगली बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी जनता हमारे साथ है और उनके जुमलेबाजी से देश की जनता परेशान हुई है.