बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Independence Day 2023: राबड़ी आवास पर लालू यादव ने किया झंडोतोलन, कहा- 'देश में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार' - 77वां स्वतंत्रता दिवस

राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झंडोत्तोलन किया इस दौरान पूरे देशवासियों को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना भी दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अगली सरकार इंडिया गठबंधन की बनेगी.

Etv Bharat
राबड़ी आवास पर लालू यादव ने किया झंडोतोलन

By

Published : Aug 15, 2023, 8:59 AM IST

Updated : Aug 15, 2023, 11:55 AM IST

राबड़ी आवास पर लालू यादव ने किया झंडोतोलन

पटनाः पूरा देश आज अपना77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, बिहार की राजधानी पटना में इसकी धूम है. राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश आजाद हुआ है तो इसमें कई लोगों ने कुर्बानी दी है और उन लोगों को आज हम याद कर रहे हैं. उन्हीं महापुरूषों के कारण आज हमारा देश आजाद है आज उनको याद करने का दिन है.

ये भी पढ़ेंःIndependence Day 2023 : गांधी मैदान में नीतीश फहराएंगे तिरंगा, 22 मिनट में 13 विभागों की निकलेगी झांकी
नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस मौके पर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि इस बार लाल किले पर अंतिम बार नरेंद्र मोदी झंडा फहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अंतिम बार भी नरेंद्र मोदी देश के लोगों के सामने सब कुछ सही-सही बता दें यही हमारी इच्छा है. उन्होंने कहा कि अगली बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी जनता हमारे साथ है और उनके जुमलेबाजी से देश की जनता परेशान हुई है.

"देश को आजादी दिलाने में कई लोगों ने कुर्बानी दी है और उन लोगों को आज हम याद कर रहे हैं. उन्हीं महापुरूषों के कारण आज हमारा देश आजाद है आज उनको याद करने का दिन है. इंडिया गठबंधन लोगों की मांग पर बना है. अगली बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी"- लालू यादव, राजद सुप्रीमों

आपको बता दें कि इससे पहले भी लालू प्रसाद यादव कई मौके पर यह बात कह चुके हैं और आज भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडातोलन के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए साफ-साफ कहा कि अगली बार इंडिया गठबंधन की सरकार देश में बनने जा रही है.

Last Updated : Aug 15, 2023, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details