बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव की तबीयत स्थिर, हेल्थ जांच में एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को निमोनिया होने के बाद शनिवार देर शाम रांची के रिम्स से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) लाया गया था. वहीं एक एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम का गठन किया जा सकता है, जो उनका स्वास्थ्य मॉनिटर करेगी.

लालू यादव
लालू यादव

By

Published : Jan 27, 2021, 8:12 AM IST

नई दिल्ली/पटना :लालू यादव को शनिवार रात 9 बजकर 38 मिनट पर दिल्ली एम्स के CCU वार्ड में भर्ती करवाया गया था. वहीं रविवार को इको टेस्ट कराया गया था. लालू यादव के स्वास्थय को लेकर एक एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम का गठन किया जा सकता है, जो उनका स्वास्थ्य मॉनिटर करेगी.

स्वास्थ्य में पहले से सुधार
लालू यादव की तबीयत में पहले से काफी सुधार है. लालू यादव के स्वास्थ्य को देखते हुए पहले से और भी ज्यादा सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. वहीं तेजस्वी यादव ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उनके पास ज्यादा लोग भीड़ न लगाएं.

क्रिटिकल केयर यूनिट में किया गया था शिफ्ट
बता दें कि शनिवार को लालू यादव की तबीयत ज्यादा खराब होने पर रांची से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान लाया गया था. लालू यादव को कार्डियोथोरेसिक सेंटर की कोरोनरी केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती किया गया था. सेहत बिगड़ता देख एम्स के डॉक्टरों ने लालू यादव को क्रिटिकल केयर यूनिट में शिफ्ट किया था.

इसे भी पढ़ें:पटना: लालू यादव की स्वस्थ्य को लेकर RJD कार्यकर्ताओं ने किया चादरपोशी, मांगी दुआ

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर ने की थी मुलाकात
रविवार को दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी लालू यादव से मुलाकात की थी और उनका हाल-चाल जाना था. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि रविवार को डॉक्टर राकेश यादव की देख-रेख में लालू यादव का इको (Echo Test) किया गया और एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम गठित हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details