पटना:देश की राजधानी दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार, आरजेडीसुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav ) की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है. और उन्हें आनन-फानन में दिल्ली एम्स ले जाया गया है.
बता दें कि आरजेडी ( RJD ) सुप्रीमो लालू यादव को कई तरह की बीमारियां हैं. उनका इलाज दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है. यही कारण है कि जमानत पर रिहा होने के बाद भी लालू दिल्ली से पटना नहीं आए.
ये भी पढ़ें- भाई..माई..पापा..चाचा... सबसे पंगा लेकर दिल्ली में पार्टी कर रहे तेज प्रताप, क्या RJD में सब ठीक हो गया?
इन सब के बीच जो खबर मिल रही है, उसके अनुसार लालू यादव के सीने में दर्द की शिकायत है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आरजेडी सुप्रीमो की तबीयत ज्यादा खराब है या फिर वह रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें-'बगावत' पर उतारू तेज प्रताप, कहीं तेजस्वी का 'खेल' खराब न कर दें! कैसे निपटेंगे लालू?
गौरतलब है कि लालू यादव फिलहाल दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर ही रह रहे हैं. उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी दिल्ली में है. तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी इस वक्त दिल्ली में ही मौजूद हैं.
बता दें कि चारा घोटाला के दुमका कोषागार में अवैध निकासी से जुड़े मामले में 19 मार्च 2018 से लालू प्रसाद रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में सजा काट रहे थे. 17 अप्रैल को झारखंड हाई कोर्ट ने लालू को जमानत दी थी. रिहा होने के बाद भी लालू का एम्स में ही इलाज चल रहा था. एक मई को डिस्चार्ज होने के बाद लालू अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के पंडारा पार्क आवास गए, तब से लालू वहीं पर हैं.