रांची/पटना: रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर मुख्य डॉक्टर डीके झा ने बताया कि फिलहाल उनके स्वास्थ्य को लेकर संतुष्टि जाहिर की जा सकती है. फिलहाल, लालू यादव का स्वास्थ्य स्टेबल है और उनकी किडनी भी लगभग 60 प्रतिशत काम कर रही है, जो कि अब तक का सबसे बेहतर रिपोर्ट कहा जा सकता है.
लालू यादव का डायबिटीज और ब्लड प्रेशर भी दवा के माध्यम से कंट्रोल में है. लगातार उन्हें इंसुलिन की दवा दी जा रही है और डॉक्टर की पूरी टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है. लालू यादव के डॉक्टरों ने पहले भी यह स्पष्ट किया है कि लालू यादव की किडनी का इलाज पूरे दुनिया में संभव नहीं है, क्योंकि उन्हें डायबिटिक नेफ्रोपैथी है.