रांची/पटना: चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत हैं. लंबे समय से मधुमेह के रोगी होने के कारण लालू प्रसाद यादव लगभग 15 से ज्यादा तरह की बीमारी से ग्रसित हैं.
लालू यादव की सेहत में सुधार नहीं, तीसरे स्टेज पर पहुंचा किडनी फंक्शन - लालू यादव की किडनी फंक्शन
लालू प्रसाद यादव की तबीयत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है. चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव का इलाज रिम्स में चल रहा है. उनका किडनी फंक्शन तीसरे स्टेज में चला गया है. डॉक्टरों की टीम समय-समय पर जांच कर रही है.
लालू यादव की किडनी फंक्शन तीसरे स्टेज में चली गई है. उनकी किडनी लगभग 50% तक ही काम कर रही है. लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद और डॉक्टर डी के झा समय-समय पर ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और क्रिएटिनिन जैसे जांच करते हैं. फिलहाल लालू प्रसाद यादव का इंसुलिन लेवल बढ़ा हुआ है. उन्हें हर दिन 90 यूनिट इंसुलिन की मात्रा दी जाती है.
ये भी पढें:-'लालू यादव की स्वास्थ्य रिपोर्ट में आ रही गिरावट, क्रॉनिक किडनी डिजीज से हैं पीड़ित'
लालू प्रसाद यादव ने पूर्व में अपने हाथ का वॉल्व मुंबई के एशियन अस्पताल में बदलवाया था, जिसका समय-समय पर रिम्स के डॉक्टर जांच करते रहते हैं. लालू का इलाज कर रहे डॉ. डीके झा ने कहा कि उनकी तबीयत खराब है. इसलिए वह अस्पताल में भर्ती हैं. वह शौक से अस्पताल में भर्ती नहीं हैं. उन्होंने बताया कि उनका तीसरे स्टेज में किडनी होने के कारण यूरिया लेवल बढ़ा हुआ है.