बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव की नातिन ने भेजा 'गेट वेल सून' कार्ड- नाना जी, जल्दी ठीक हो जाओ - गेट वेल सून कार्ड

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी व लालू यादव की नातिन की दिल की बात बताई है. रोहिणी ने पिता लालू यादव को नातिन के द्वारा तैयार किया हुआ कार्ड भेजा है. पढ़ें खबर.

हाथों में कार्ड लिए लालू
हाथों में कार्ड लिए लालू

By

Published : May 19, 2021, 2:36 PM IST

पटना: लालू प्रसाद यादव जेल से रिहा होने के बाद फिलहाल दिल्ली में बड़ी बेटी मीसा भारती के घर पर ठहरे हुए हैं. इस बीच लालू को जल्द स्वस्थ होने की खूब सारे संदेश मिल रहे हैं. वहीं रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी व लालू यादव की नातिन की दिल की बात बताई है.

यह भी पढ़ें- लालू की छोटी बेटी रोहिणी का CM नीतीश पर हमला, बोलीं- बिहार नहीं संभल रहा तो कुर्सी छोड़ें

जनता के बीच हमेशा बो बनें रहें...
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा- ''जनता के दिल में रग-रग में.. आदर्श बनकर जो बसा है.. उस माटी के लाल को.. हर दिल से यही दुआ है. मेरी शान, मेरा गौरव.. सूरज के शीतल आभा की भांति.. जनता के बीच..हमेशा वो बनें रहें..!!''

नातिन की ओर से मिला संदेश
बता दें कि इस ट्वीट में लालू यादव के हाथ में एक कार्ड है. जिसमें उनकी नातिन की ओर से संदेश लिखा गया है. संदेश में नातिन ने जल्दी ठीक होने की कामना की गई है. कार्ड पर उनकी नातिन की ओर से 'नाना जी जिंदाबाद' भी लिखा गया है. साथ ही उन्हें जल्द से जल्द सिंगापुर बुलाने की बात भी लिखी गई है. बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं.

रोहिणी का CM नीतीश पर हमला
दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य आजकल ट्वीटर के जरिए सीएम नीतीश कुमार और राज्‍यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पर लगातार हमले बोल रही हैं. यहीं नहीं, पिछले दिनों बक्‍सर में गंगा में मिली लाशों को लेकर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रानौत के उस बयान पर रोहिणी आचार्य ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.

यह भी पढ़ें- 'आज पप्पू यादव जेल जा रहा है... लालू जी तेजस्वी को सड़क पर उतारिए... JAP आपके साथ है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details