बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चारा घोटाला केस: पटना में लालू यादव की सुनवाई आज, पढ़ें पूरी डिटेल - RJD Chief Lalu Yadav

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) की चारा घोटाला मामले को लेकर आज पटना विशेष कोर्ट में सुनवाई होनी है. जहां लालू यादव कोर्ट में सशरीर मौजूद नहीं हो पाएंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

लालू यादव
लालू यादव

By

Published : Nov 30, 2021, 7:52 AM IST

Updated : Nov 30, 2021, 8:19 AM IST

पटना: चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Fodder Scam Lalu Yadav) की आज अदालत में सुनवाई होनी है. बता दें कि इन दिनों लालू यादव दिल्ली एम्स में भर्ती है. जहां उन्हें डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है. लालू प्रसाद यादव को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के आपातकालीन वार्ड में बीते 27 नवंबर को भर्ती कराया गया था.

इसे भी पढ़ें:चारा घोटाला केस: लालू यादव CBI कोर्ट में हुए पेश, 30 नवंबर को अगली सुनवाई

चारा घोटाला मामले (Fodder Scam Case In Special Court) को लेकर लालू के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया था कि कोर्ट ने CBI को निर्देश दिया था कि इस मामले में उनके पास कोई गवाह हो तो 30 नवंबर को पेश करें. वहीं आज इस मामले को लेकर सुनवाई होनी है. हालांकि कोर्ट ने यह निर्देश नहीं दिया है कि लालू यादव सशरीर पेश हो.

ये भी पढ़ें:दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में लालू यादव भर्ती, डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य की दी जानकारी

बांका कोषागार से जुड़े चारा घोटाला केस में लालू यादव स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत में पेश हुए. गौरतलब है कि स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत ने सभी आरोपियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया था. लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के मुकदमों में अभी तक तो झारखंड कोर्ट में उपस्थित होते रहे थे, लेकिन अब ऐसा बिहार में शुरू हो रहा है. बांका उपकोषागार (Banka Sub-treasury) से फर्जी विपत्र के सहारे 46 लाख रुपए की अवैध निकासी का यह मामला है.

इसके पहले न्यायालय में जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, आरके राणा, वेद जूलियस, साधना सिंह, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद सहित मामले के 16 आरोपी पहुंचे थे. पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव समेत तीन आरोपी अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में हाजिर हुए थे. यह मामला वर्ष 1996 से चल रहा है. प्रारंभ में कुल 44 अभियुक्त बनाये गये थे. वर्तमान में 28 अभियुक्तों पर मामला चल रहा है और आधा दर्जन अभियुक्त मरने की सूचना कोर्ट तक आ चुकी है.

इसके पहले न्यायालय में जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, आरके राणा, वेद जूलियस, साधना सिंह, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद सहित मामले के 16 आरोपी पहुंचे थे. पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव समेत तीन आरोपी अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में हाजिर हुए थे. यह मामला वर्ष 1996 से चल रहा है. प्रारंभ में कुल 44 अभियुक्त बनाये गये थे.

वर्तमान में 28 अभियुक्तों पर मामला चल रहा है और आधा दर्जन अभियुक्त मरने की सूचना कोर्ट तक आ चुकी है. बता दें कि रांची की डोरंडा कोषागार में भी 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में भी सुनवाई शुरू होने वाली है. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में अभी मामले की सुनवाई चल रही है. इसमें एक-दो आपूर्तिकर्ता आरोपितों को छोड़कर अन्य की ओर से बहस पूरी हो चुकी है. मामले में अब तक 56 लोगों की ओर से बहस पूरी कर ली गई है.

Last Updated : Nov 30, 2021, 8:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details