दिल्ली/पटनाःराष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज (Lalu Yadav Discharged From AIIMS) कर दिया गया है. डॉक्टरों ने उन्हें चिकित्सीय देखरेख में रहने का एडवाइस दिया है. इसके बाद वे सीधे अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर गए हैं.
इसे भी पढ़ें- Fodder Scam Case: डोरंडा कोषागार मामले में CBI स्पेशल कोर्ट में लालू प्रसाद के वकील ने रखा अपना पक्ष
बता दें कि बीते महीने 27 तारीख को लालू प्रसाद की तबीयत अचानक खराब हो जाने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. तेज बुखार की शिकायत के बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था.