पटना:LJP में टूट के बाद बिहार की राजनीति गर्म है. विपक्ष ने इसे जदयू का राजनीतिक भ्रष्टाचार बताया है. राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि लोजपा को तोड़ने की स्क्रिप्ट एक अणे मार्ग (मुख्यमंत्री आवास) में लिखी गई.
यह भी पढ़ें-Bihar Politics: राजनीति में एंट्री की तैयारी कर रही लालू की लाडली! बयानों से मचा दिया है हलचल
महागठबंधन के कुछ नेताओं ने इस मुद्दे पर बयान दिया है, लेकिन राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मौन रखा हुआ है. लालू यादव परिवार की ओर से इस मामले में जदयू पर निशाना साधने की जिम्मेदारी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने ली है.
लालटेन की ज्वाला में जल जाएगा तीर
उन्होंने बंगला (लोजपा का चुनाव चिह्न) में आग लगाने वालों को लालटेन (राजद का चुनाव चिह्न) का डर दिखाया है. मंगलवार को रोहिणी ने ट्वीट किया. रोहिणी ने लिखा कि बंगले में आग लगाने वाले का तीर (जदयू का चुनाव चिह्न) लालटेन की लौ की ज्वाला में जल जाएगा.
ट्विटर पर इन बयानों को लेकर भी चर्चा में रहीं हैं रोहिणी
- जनमत का चीर हरण कर विरोधियों को नेस्तनाबूत करने में लगे रहते हो. कुशासन बाबू महलों में शुतुरमुर्ग की भांति विपदा में मुंह छुपाए रहते हो.
- जमीर बेचकर पलटू के गोद में जा बैठा. स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदर्शों को जिसने नीलाम कर दिया.
- दवा और इलाज के अभाव में जनता तड़प-तड़प कर मर रही थी. कुशासन बाबू महलों में विरोधी पार्टी को तोड़ने का षड्यंत्र रच रहे थे.
- सत्ता सुख की तैयारी में जी-जान से जुटे रहते हो. महामारी की विपदा में महलों में ही सोए रहते हो.
- 15 वर्षों से सत्ता की मलाई चाट-चाटकर गरीब मजदूरों का निवाला खाकर लालू चालीसा पढ़ते रहे. घोटाले पर घोटाले करते रहे. जब फूट गया इनका भांडा. जनता लगी इनको लतारने तब सोशल मीडिया लगा इनको खटकने. जवाब दो डबल इंजन. 15 वर्षों में तुमने क्या-क्या किया?
यह भी पढ़ें-दलों को तोड़ने में लालू अव्वल तो नीतीश पुरोधा, 1990 से हो रहा 'खेला'