पटना:लालू एंड फैमिली पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है. नौकरी के बदले जमीन मामले पर सीबीआई ने सोमवार को पटना स्थित राबड़ी आवास पर पहुंचकर पूछताछ की तो वहीं मंगलवार को दिल्ली में आरजेडी सांसद मीसा भारती और लालू प्रसाद से पूछताछ की जा रही है. एक के बाद एक सीबीआई की कार्रवाई पर लालू को अपनी किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्यने निशाना साधा है. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर सीबीआई की कार्रवाई को कटघरे में खड़ा किया है.
पढ़ें-Land For Job Scam: दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर CBI की टीम, लालू यादव से पूछताछ
बोलीं रोहिणी आचार्य- 'पापा को कुछ हुआ तो नहीं छोड़ूंगी': रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. रोहिणी ने अपने ट्वीट में कहा है कि लालू यादव को लगातार परेशान किया जा रहा है. उनकी तबीयत खराब है. ऐसे में अगर पापा को कुछ हुआ तो रोहिणी आचार्य किसी को ना छोड़ने की बात भी कह रही हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव को तंग करना ठीक नहीं है.
'जनता मारेगी 2024 में छापा': रोहिणी आचार्य यहीं नहीं रुकीं बल्कि सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार पर उनका हमला जारी रहा. उन्होंने कहा कि जब-जब आई है इस देश पर विपदा तब-तब लालू जी जैसे जननायक ने दिखाई है अपनी जनाधार की लीला.जन-जन में दे दो यहीं संदेशा लालू जी और तेजस्वी को कैद करने का भाजपा ने चाल चला है अंग्रेजी सत्ता के जैसा..चाहे जितना तू मार ले छापा जनता मारेगी 2024 में छापा..
पूरा मामला:यह पूरा मामला जमीन के बदले नौकरी देने से जुड़ा है. 2004 से 2009 के बीच लालू के रेल मंत्री रहते हुए उनपर जमीन के बदले रेलवे में लोगों को नौकरी देने का आरोप है. मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी दो बेटी के साथ ही 12 पर आरोप है.