बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lalu Yadav convicted: चारा घोटाले के एक और केस में लालू यादव दोषी, खबर सुनकर रोने लगे समर्थक

डोरंडा ट्रेजरी मामले में लालू यादव दोषी पाए गए. इस एलान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) के हजारों समर्थक और राजद के कई वरिष्ठ नेता मायूस हो गए. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने डोरंडा ट्रेजरी से 139.5 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में उन्हें दोषी करार दिया है.

लालू के समर्थक
लालू का समर्थक

By

Published : Feb 15, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 1:56 PM IST

पटना:रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने डोरंडा ट्रेजरी से 139.5 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादवको दोषी (Lalu Yadav convicted) करार दिया गया. इसके तुरंत बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया गया. लालू प्रसाद यादव के अलावा 74 अन्य अभियुक्तों को भी अदालत ने दोषी पाया है, जबकि 24 अभियुक्तों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Fodder Scam: जेल जाने को तैयार नहीं थे लालू.. CBI ने मांगी थी सेना की मदद, जानें फिर क्या हुआ

दोषी ठहराये गये अभियुक्तों में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, बिहार की लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत भी शामिल हैं. 36 अभियुक्तों को तीन वर्ष तक की सजा सुनायी गयी है. दोषी ठहराये गये सभी अभियुक्तों पर जुर्माना भी लगाया गया है. लालू प्रसाद यादव की सजा के बिंदुओं पर 21 फरवरी को सुनवाई होगी.

अदालत का फैसला जानने-सुनने के लिए रांची सिविल कोर्ट परिसर में लालू प्रसाद यादव के हजारों समर्थक और राजद के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. फैसले की खबर आते ही समर्थकों में मायूसी छा गयी. लालू प्रसाद के कई समर्थक कोर्ट परिसर में ही रोने लगे. इधर पटना में राबड़ी आवास के बाहर सुबह से लालू के समर्थक जमा थे, जिन्हें कोर्ट के फैसले का इंतजार था. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद समर्थक मायूस हो गए और रोने (Lalu yadav supporters crying) लगे.

यह चारा घोटाले से जुड़ा पांचवां मुकदमा है, जिसमें अदालत ने उन्हें दोषी माना है. इसके पहले चारा घोटाले के चार मुकदमों में अदालत ने लालू प्रसाद यादव को कुल मिलाकर साढ़े 27 साल की सजा दी है, जबकि एक करोड़ रुपए का जुमार्ना भी उन्हें भरना पड़ा.

बहुचर्चित चारा घोटाले केइस पांचवें मामले में रांची के डोरंडा थाने में वर्ष 1996 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बाद में सीबीआई ने यह केस टेकओवर कर लिया. मुकदमा संख्या आरसी-47 ए/96में शुरूआत में कुल 170 लोग आरोपी थे. इनमें से 55 आरोपियों की मौत हो चुकी है, जबकि सात आरोपियों को सीबीआई ने सरकारी गवाह बना लिया. दो आरोपियों ने अदालत का फैसला आने के पहले ही अपना दोष स्वीकार कर लिया. छह आरोपी आज तक फरार हैं.

ये भी पढ़ें: रांची पहुंचे लालू प्रसाद ने किया सादा भोजन, यह रही दिनचर्या

इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में अभियोजन की ओर से कुल 575 लोगों की गवाही कराई गई, जबकि बचाव पक्ष की तरफ से 25 गवाह पेश किये गये. इस मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कुल 15 ट्रंक दस्तावेज अदालत में पेश किये थे. पशुपालन विभाग में हुए इस घोटाले में सांढ़, भैस, गाय, बछिया, बकरी और भेड़ आदि पशुओं और उनके लिए चारे की फर्जी तरीके से ट्रांसपोटिर्ंग के नाम पर करोड़ों रुपये की अवैध रूप से निकासी की गयी. जिन गाड़ियों से पशुओं और उनके चारे की ट्रांसपोटिर्ंग का ब्योरा सरकारी दस्तावेज में दर्ज किया था, जांच के दौरान उन्हें फर्जी पाया गया. जिन गाड़ियों से पशुओं को ढोने की बात कही गयी थी, उन गाड़ियों के नंबर स्कूटर, मोपेड, मोटरसाइकिल के निकले.

चारा घोटाले का ये मामले 1990 से 1996 के बीच के हैं. बिहार के सीएजी (मुख्य लेखा परीक्षक) ने इसकी जानकारी राज्य सरकार को समय-समय पर भेजी थी लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया. सीबीआई ने अदालत में इस आरोप के पक्ष में दस्तावेज पेश किये कि मुख्यमंत्री पर रहे लालू यादव ने पूरे मामले की जानकारी रहते हुए भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. कई साल तक वह खुद ही राज्य के वित्त मंत्री भी थे, और उनकी मंजूरी पर ही फर्जी बिलों के आधारराशि की निकासी की गयी. चारा घोटाले के चार मामलों में सजा होने के चलते राजद सुप्रीमो को आधा दर्जन से भी ज्यादा बार जेल जाना पड़ा. इन सभी मामलों में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Feb 15, 2022, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details