पटना:लालू यादव (Lalu Yadav) पटना आ चुके हैं. अब सबकी नजर इस बात को लेकर है कि क्या लालू यादव अपने परिवार का विवाद सुलझा पाएंगे. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) के बीच का विवाद चरम पर है. जब लालू पटना पहुंचे, उसके बाद जो कुछ हुआ उससे यह बात और साफ हो गई है. लेकिन क्या अब उनके आने के बाद पारिवारिक विवाद टल जाएगा. क्या राजद में दोनों भाइयों के बीच चल रही लड़ाई पर विराम लग पाएगा. ऐसी ही कई चर्चाएं बिहार की सियासी गलियारों में घूम रही हैं.
ये भी पढ़ें- घर में इंट्री नहीं मिलने पर भड़के तेजप्रताप, वीडियो जारी कर कहा- 'जगदानंद सिंह मेरे खिलाफ कर रहे हैं साजिश'
दरअसल तेज प्रताप यादव और तेजस्वी के बीच के विवाद को कुछ इस तरह समझा जा सकता है कि तेज प्रताप को जब तेजस्वी के खिलाफ बोलना होता है, तो सीधा अटैक जगदानंद सिंह पर करते हैं. रविवार को जो कुछ भी हुआ उसके लिए एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर ही हमला बोला. इस मामले का पटाक्षेप तब हुआ, जब खुद लालू और राबड़ी तेज प्रताप यादव को मनाने उनके आवास पहुंचे.
तेज प्रताप यादव ने लालू यादव के चरण धोए. उसके बाद वह अपने घर चले गए. आज एक बार फिर तेज प्रताप यादव राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंचे. लालू यादव और रवि से मुलाकात की और कुछ देर बाद ही वहां से फिर निकल गए. लेकिन तेज प्रताप यादव वहां तब पहुंचे जब तेजस्वी चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो चुके थे. यानी दोनों भाई एक दूसरे के आमने-सामने नहीं आ रहे हैं. मतलब यह है कि विवाद अभी भी कायम है.