बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बातें कोरी-कोरी और धोखा घड़ी-घड़ी, सरीसृप का नाम, बूझो तो जानें?' - Lalu Yadav in the rims of Ranchi

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव तबीयत खराब होने के कारण फिलहाल रांची के रिम्स में इलाजरत हैं. लालू यादव लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाते रहे हैं.

lalu-yadav-attacks-central-government-through-twitter
पूर्व सीएम लालू यादव(फाइल फोटो)

By

Published : Dec 16, 2019, 8:42 PM IST

पटना/रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक पहेली ट्वीट की है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा 'बातें कोरी-कोरी और धोखा घड़ी-घड़ी, सरीसृप का नाम, बूझो तो जानें?' कयास लगाया जा रहा है कि इस ट्वीट के माध्यम से लालू यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

रांची के रिम्स में इलाजरत लालू यादव इससे पहले भी ऐसे ट्वीट कर केंद्र सरकार पर चुनावों के समय किये गये वादों को पूरा न करने के आरोप लगा चुके हैं. इस ट्वीट में साफ तौर पर राजद प्रमुख ने मोदी सरकार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है.

बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव तबीयत खराब होने के कारण फिलहाल रांची के रिम्स में इलाजरत हैं. लालू यादव लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details