बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मोदी-पासवान-नीतीश राज में पिअजवा अनार हो गईल बा'

प्याज के बढ़ते दाम से आलम ये है कि लोगों के किचन से प्याज लगभग गायब हो चुका है. वहीं, बिस्कोमान में भी सस्ते दाम पर मिलने वाले प्याज के काउंटर को जिला प्रशासन ने बंद करा दिया है.

lalu
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

By

Published : Nov 30, 2019, 5:58 PM IST

पटनाः आसमान छूती प्याज की कीमतों को लेकर केंद्र और राज्य की सरकार विपक्ष के निशाने पर है. जहां, सरकार प्याज के दाम को कंट्रोल करने की कोशिश में जुटी है. वहीं, विपक्ष सरकार को घेरने में लगी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्याज के दाम को लेकर केंद्र और बिहार सरकार पर हमला बोला है.

राजद सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया है. लालू प्रसाद ने लिखा, 'मोदी-पासवान-नीतीश राज में फिर.. पिअजवा अनार हो गईल बा.'

सस्ते दाम पर प्याज बेच रहा था बिस्कोमान
बता दें कि राजधानी पटना में लोगों को राहत देने के लिए बिस्कोमान की तरफ से 35 रुपये प्रति किलो के दर से प्याज बेचा जा रहा था. बता दें बिस्कोमान ने प्याज बेचने के लिए 30 काउंटर बनाए थे. इसके बाबजूद प्याज खरीदने के लिए पटनावासियों की काफी लंबी लाइनें लगी थी. इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिलने के कारण कई बार अफरा-तफरी का भी माहौल देखने को मिला.

बिस्कोमान में प्याज खरीदने के लिए लोगों की भीड़

विधि व्यवस्था के कारण प्याज बेचने पर रोक
बताया जाता है कि बिस्कोमान टावर के कैंपस में प्याज बेचे जाने से आसपास लोगों की काफी भीड़ उमड़ती थी. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बिस्कोमान प्रबंधन से बिस्कोमान टावर में प्याज नहीं बेचने का निर्देश दिया. जिला प्रशासन ने बिस्कोमान से ऐसी जगह पर प्याज बेचने को कहा, जहां भीड़ से विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार

ये भी पढ़ेंःबोले प्रेम कुमार- DM से करूंगा बात, बिस्कोमान को प्याज बेचने में करें सहयोग

कृषि मंत्री ने की थी बिस्कोमान की सराहना
हालांकि, बिस्कोमान में प्याज की बिक्री पर रोक लगाने पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि डीएम से बात करूंगा कि बिस्कोमान को प्याज बेचने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि बिस्कोमान की ये एक अच्छी पहल थी. लोगों को इससे सस्ते प्याज मिल रहे थे. वहीं, इस तरह की पहल बिहार के अन्य हिस्सों में भी करने की मांग उठने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details