पटनाः आसमान छूती प्याज की कीमतों को लेकर केंद्र और राज्य की सरकार विपक्ष के निशाने पर है. जहां, सरकार प्याज के दाम को कंट्रोल करने की कोशिश में जुटी है. वहीं, विपक्ष सरकार को घेरने में लगी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्याज के दाम को लेकर केंद्र और बिहार सरकार पर हमला बोला है.
राजद सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया है. लालू प्रसाद ने लिखा, 'मोदी-पासवान-नीतीश राज में फिर.. पिअजवा अनार हो गईल बा.'
सस्ते दाम पर प्याज बेच रहा था बिस्कोमान
बता दें कि राजधानी पटना में लोगों को राहत देने के लिए बिस्कोमान की तरफ से 35 रुपये प्रति किलो के दर से प्याज बेचा जा रहा था. बता दें बिस्कोमान ने प्याज बेचने के लिए 30 काउंटर बनाए थे. इसके बाबजूद प्याज खरीदने के लिए पटनावासियों की काफी लंबी लाइनें लगी थी. इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिलने के कारण कई बार अफरा-तफरी का भी माहौल देखने को मिला.