बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले लालू - न मैं गिरा न मेरे हौसलों के मीनार गिरे, मगर मुझे गिराने में कई लोग बार-बार गिरे - नीतीश कुमार

लालू प्रसाद यादव ने जो कार्टून पोस्ट किया उसमें उनके पैर बंधे दिखाई पड़ रहे हैं. बीजेपी, जेडीयू, पीएमओ, इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी, आरएसएस उन्हें बांधने का प्रयास कर रहा है और लालू यादव मुस्कुरा रहे हैं.

लालू यादव (सौजन्य-सोशल मीडिया)

By

Published : Mar 6, 2019, 11:18 AM IST

पटना/रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. चाहे वह जेल के अंदर हों या बाहर अपनी बात से लोगों को सहसा ही खींच लेते हैं. एक बार फिर से कार्टून के माध्यम से उन्होंने विरोधियों पर वार किया है.

लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर लिखा, 'मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूरे जनता होता है.' यही नहीं उन्होंने कार्टून पोस्ट किया, जिसमें लिखा है, 'न मैं गिरा न मेरे हौसलों के मीनार गिरे, मगर मुझे गिराने में कई लोग बार-बार गिरे.'
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो).

कार्टून के जरिए विरोधियों पर किया वार
लालू प्रसाद यादव ने जो कार्टून पोस्ट किया उसमें उनके पैर जंजीर से बंधे दिखाई पड़ रहे हैं. बीजेपी, जेडीयू, पीएमओ, इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी, आरएसएस उन्हें बांधने का प्रयास कर रहा है और लालू यादव मुस्कुरा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details