बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू ने CM नीतीश की यात्रा को बताया 'छल, छीजन और घरियालीपन', कहा- मानव श्रृंखला है नौटंकी

लालू यादव नए साल की शुरुआत से ही बिहार में सियासत के केंद्र बिंदु में हैं. लगातार सोशल मीडिया के जरिए नीतीश सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 'दो हज़ार बीस, हटाओ नीतीश' का नारा लालू यादव दे चुके हैं.

patna
लालू नीतीश

By

Published : Jan 16, 2020, 5:55 PM IST

पटनाः सीएम नीतीश कुमार जल-जीवन हरियाली अभियान को लेकर बिहार के अलग-अलग जिलों की यात्रा पर हैं. वहीं, इस बार जल-जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण 19 जनवरी को होने जा रहा है. जिसे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नौटंकी करार दिया है.

नये साल की शुरुआत के साथ ही नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने वाले लालू यादव ट्विटर के जरिये सरकार पर हमलावर हैं. 19 जनवरी को जल-जीवन हरियाली के समर्थन में पूरे बिहार में बनने वाली मानव श्रृंखला पर आरजेडी प्रमुख ने तंज कसा है. दूसरी तरफ लालू ने सीएम की यात्रा को 'छल, छीजन और घरियालीपन' करार दिया है. वहीं, इस आयोजन के जरिए करोड़ों रुपये की बर्बादी का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ेंःचारा घोटाला: CBI कोर्ट में पेश हुए लालू, पूछे गए 34 सवाल

लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'छल, छीजन और घरियालीपन यात्रा वाले महानुभाव ने गरीब राज्य के नौजवानों, किसानों और कर्मचारियों का 24 हजार 500 करोड़ लूट लिया. ऊपर से सरकारी संसाधनों की बर्बादी और करोड़ों रुपये मानव श्रृंखला की नौटंकी पर खर्च कर सुशासनी भ्रष्टाचार को वैध बनाने और जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश है.'

सोशल मीडिया पर लालू सक्रिय
बता दें कि लालू यादव नए साल की शुरुआत से ही बिहार में सियासत के केंद्र बिंदु में हैं. लगातार सोशल मीडिया के जरिए नीतीश सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 'दो हज़ार बीस, हटाओ नीतीश' का नारा लालू यादव दे चुके हैं. इसके जरिए आरजेडी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में जेडीयू के खिलाफ चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने का संदेश दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details