पटना: सीएम नीतीश कुमार का नागरिकता संशोधन बिल (जो अब कानून हो गया है) के पक्ष में समर्थन देने को लेकर बिहार में सियासत तेज है. विपक्ष उनपर लगातार हमलावर हो रहा है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने इस मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है.
लालू यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'नीतीश ने समाजवादी चरित्र तो पहले ही खो दिया था, अब उनका नकली धर्मनिरपेक्षता का चोला भी उतर गया. आदतन विश्वासघाती नीतीश के पेट की आंत में छिपे दांत गिनने के बाद भी केवल सांप्रदायिक सांपों से देश के बहुरंगी सामाजिक ताने-बाने और संविधान को बचाने के लिए ही जहर पीकर उन्हें सीएम बनाया था.'
लापता होने का पोस्टर
नागरिकता कानून को लेकर नीतीश कुमार की चुप्पी पर विपक्ष ने पटना के कई चौक चौराहों पर उनके लापता होने का पोस्टर लगवाया है. इस पोस्टर में नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर तंज कसा गया है.
पढ़ें और देखें पोस्टर- बिहार: 'लापता' हुए नीतीश कुमार, पूरे पटना में लगे पोस्टर
तेजस्वी ने साधा निशाना
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'नीतीश कुमार ने किराए पर कुछ रुदालिए रखे हुए हैं. जब-जब वो अपने विश्वासघाती कुकृत्यों जैसे जनादेश अपमान, 370, सीएबी के चलते दुख-तकलीफ में फंसते हैं, तो दिखावटी बनावटी करुण कृंदन के लिए उन रुदालियों को आगे कर देते हैं. अब ये बेसुरा ढोल दोनों तरफ से नहीं बजेगा.'
नागरिकता संशोधन कानून पर सियासी उबाल
नागरिकता संशोधन बिल के संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने इसपर अपनी मुहर लगा दी है. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह बिल अब कानून बन गया है. हालांकि, पूर्वोत्तर के दो राज्यों असम और त्रिपुरा में इस कानून के खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. विरोध प्रदर्शन देश के दूसरे राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया था.