बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू का नीतीश सरकार पर हमला- '15 साल से NDA बिहार को पीसिंग एंड पीसिंग' - Lalu Yadav Twitter

कोरोना संकट के बीच इस साल के अंत तक बिहार विधानसभा का चुनाव भी होना है. चुनाव को देखते हुए राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी तेज होता जा रहा है.लालू प्रसाद ने गुरुवार को अपने चुटीले अंदाज में बिहार सरकार को घेरा.

लालू यादव और नीतीश कुमार
लालू यादव और नीतीश कुमार

By

Published : May 8, 2020, 11:34 AM IST

पटना: कोरोना संक्रमण के इस भयावह दौर में बिहार में राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी लगातार जारी है. सत्तापक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर बयानों के तीर लगातार छोड़ रहे हैं. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुरुवार को अपने चुटीले अंदाज में बिहार सरकार को घेरा.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से गुरुवार को एक हिंदी सिनेमा के डॉयलाग की तर्ज पर ट्वीट कर लिखा गया, '15 साल से एनडीए बिहार को पीसिंग पीसिंग एंड पीसिंग, जनता क्राइंग क्राइंग एंड क्राइंग.'

रांची के रिम्स में भर्ती है लालू यादव
दरअसल, चारा घोटाले के कई मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद इन दिनों स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में भर्ती हैं. हालांकि उनके ट्विटर हैंडल से लगातार सत्तापक्ष पर निशाना साधा जा रहा है. बता दें कि राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details