बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राहुल गांधी का इस्तीफा आत्मघाती होगा- लालू यादव - lalu yadav advise to rahul gandhi

लालू यादव ने कहा कि राहुल गांधी का ये कदम न केवल उनकी पार्टी के लिए आत्मघाती होगा बल्कि यह उन सभी सामाजिक और राजनैतिक ताकतों के लिए भी झटका होगा जो संघ परिवार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हैं."

डिजाइन इमेज

By

Published : May 28, 2019, 1:00 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश को राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आत्मघाती कहा है. उन्होंने कहा कि यह फैसला आत्मघाती साबित हो सकता है. राजद प्रमुख ने इसे लेकर ट्वीट भी किया.

चारा घोटाले के कई मामलों में रांची की जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी का इस्तीफा भाजपा के जाल में फंसने जैसा होगा.

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने का प्रस्ताव न केवल उनकी पार्टी के लिए आत्मघाती होगा, बल्कि यह उन सभी सामाजिक और राजनैतिक ताकतों के लिए भी झटका होगा जो संघ परिवार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है."

लालू ने किया ट्वीट

उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक अंग्रेजी समाचार पत्र का लिंक भी पोस्ट किया है, जिसमें लालू के साथ बातचीत के अंश प्रकाशित हैं. उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद फिलहाल रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं.

राजद का सूपड़ा साफ

गौरतलब है कि बिहार में भी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस, राजद समेत विपक्षी दलों के महागठबंधन को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. महागठबंधन को राज्य की 40 में से सिर्फ एक सीट मिली, जबकि राजद का सूपड़ा साफ हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details