पटना: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश को राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आत्मघाती कहा है. उन्होंने कहा कि यह फैसला आत्मघाती साबित हो सकता है. राजद प्रमुख ने इसे लेकर ट्वीट भी किया.
चारा घोटाले के कई मामलों में रांची की जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी का इस्तीफा भाजपा के जाल में फंसने जैसा होगा.
उन्होंने कहा, "राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने का प्रस्ताव न केवल उनकी पार्टी के लिए आत्मघाती होगा, बल्कि यह उन सभी सामाजिक और राजनैतिक ताकतों के लिए भी झटका होगा जो संघ परिवार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है."