पटना: गंगा नदी में लाशों के मिलने का सिलसिला जारी है. बिहार और उत्तर प्रदेश में गंगा में लाशों का अम्बार देखा जा रहा है. इस घटना को लेकर राजनितिक पार्टियां सरकार को निशाना बना रही है. बिहार में भी आरजेडी लगातार नीतीश सरकार पर लगातार हमला बोल रही है. इधर, शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर बिहार और यूपी के बेटों से अपील की है.
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 'गंगा मैया की गोद में लाशों का अम्बार लगना बेहद चिंताजनक, दर्दनाक और शर्मनाक है. किसकी लापरवाही से यह सब हो रहा है? यूपी-बिहार के बेटों अपनी जीवनदायिनी गंगा मां को बचाओ.