बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार-यूपी के बेटों से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की अपील- मां गंगा को बचाओ - dead body found in Ganga

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर बिहार और यूपी के बेटों से अपील की है. उन्होंने जीवनदायिनी गंगा मां को बचाने की अपील की है.

lalu yadav
lalu yadav

By

Published : May 14, 2021, 4:13 PM IST

पटना: गंगा नदी में लाशों के मिलने का सिलसिला जारी है. बिहार और उत्तर प्रदेश में गंगा में लाशों का अम्बार देखा जा रहा है. इस घटना को लेकर राजनितिक पार्टियां सरकार को निशाना बना रही है. बिहार में भी आरजेडी लगातार नीतीश सरकार पर लगातार हमला बोल रही है. इधर, शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर बिहार और यूपी के बेटों से अपील की है.

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 'गंगा मैया की गोद में लाशों का अम्बार लगना बेहद चिंताजनक, दर्दनाक और शर्मनाक है. किसकी लापरवाही से यह सब हो रहा है? यूपी-बिहार के बेटों अपनी जीवनदायिनी गंगा मां को बचाओ.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी से लालू यादव की अपील, कोविड टीका पूरे देश में हो फ्री

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो को कुछ ही दिन पहले चारा घोटाला के एक मामले में जेल से रिहा किया गया है. बिहार सरकार को लेकर लालू के कई बयान सामने आ चुके हैं.

अभी तक 73 शव बरामद
बिहार सरकार के अनुसार, बक्सर जिले में गंगा से अबतक कुल 73 शव निकाले गए हैं. कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के शव होने की आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details