पटना: देश में बढ़ रही महंगाई से आम जनता परेशान है. बिहार में विपक्ष अब महंगाई (Inflation) को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटा है. कांग्रेस ने शनिवार को महंगाई के विरोध में पटना की सड़कों पर उतरकर साइकिल रैली (Congress Cycle Rally) निकाली तो, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) रविवार और सोमवार को राज्यभर में प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटा है.
इसे भी पढ़ें-बोरिंग रोड से जेपी गोलंबर तक कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, गांधी मूर्ति के पास दिया धरना
इस बीच, आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) ने सरकार को 'जालिम' बताते हुए कहा कि बेरोजगारी, गरीबी बढ़ रही है और सरकार आम जनता से लड़ रही है.
महंगाई, बेरोजगारी व बढ़ती गरीबी को लेकर 18 और 19 को होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर लालू यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'महंगाई के खिलाफ 18-19 जुलाई को राजद का विरोध प्रदर्शन होगा. भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी गरीबी बढ़ रही है और सरकार आम जनता से लड़ रही है. इस जालिम सरकार का मुखरता से विरोध करें. बहुत हुई महंगाई की मार...कुर्सी छोड़ो निर्लज्ज सरकार.'
इधर, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी महंगाई के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कहा कि महंगाई ने जीवन को बदहाल कर डाला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'महंगाई ने जीवन कर डाला है बदहाल. सरकार सिर्फ कागजों पर करती है कमाल'
बता दें कि बिहार कांग्रेस ने शनिवार को महंगाई के विरोध में पटना में साइकिल रैली निकाली और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. साइकिल रैली में शामिल कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि आज महंगाई से लोग त्रस्त हैं लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है.
इसे भी पढे़ं- तैयारी पूरी है: महंगाई के खिलाफ 'हल्ला बोल', 18 और 19 जुलाई को सड़क पर उतरेंगे महागठबंधन के नेता