पटना:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार को अचानक अपने गांव फुलवरिया रवाना हो गए. आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी पत्नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी रथ पर सवार होकर गोपालगंज जिला स्थित अपने गांव फुलवरिया गईं हैं. लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पूरी तरह से स्वस्थ नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार लालू यादवा और राबड़ी देवी आज गोपालगंज के सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे.
कई सालों बाद अपने पैतृक गांव जा रहे Lalu Yadav, राबड़ी के साथ खास रथ से हुए रवाना, जानें कार्यक्रम - ईटीवी भारत बिहार
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इन दिनों बिहार में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. बीते दिनों पटना के मरीन ड्राइव पहुंचकर वहां के नजारों का आनंद उठाया तो अब अपने पैतृक गांव गोपालगंज के फुलवरिया रवाना हो गए हैं. उनके साथ राबड़ी देवी भी हैं. जिस रथ से दोनों रवाना हुए हैं उसकी भी एक बड़ी खासियत है. पढ़ें पूरी खबर..
अपने पैतृक गांव फुलवरिया जा रहे लालू: स्वस्थ होने के बाद से लालू यादव की राजनीति में सक्रियता बढ़ी हुई है. विपक्षी एकजुटता में अहम रोल निभाने के साथ ही पार्टी कार्यालय में भी लालू एक्टिव नजर आ रहे हैं. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालू अपने सबसे खास दोस्त शिवानंद तिवारी के साथ मरीन ड्राइव के फेज 2 के काम का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कुल्फी का आनंद लिया. लालू के मरीन ड्राइव की यात्रा का वीडियो भी सामने आया था.
राबड़ी और लालू खास रथ से हुए रवाना: वहीं अब लालू अपनी पत्नी के साथ रथ पर सवार होकर अपने पैतृक गांव गोपालगंज के फुलवरिया रवाना हो गए हैं. इस दौरान लालू जिस गाड़ी में रवाना हुए वह बहुत खास है. दरअसल इस रथ का इस्तेमामल लालू और तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान किया था. अब लालू और राबड़ी का इस रथ पर सवार होकर पैतृक गांव जाना कई कयासों को जन्म दे रहा है.
यह है कार्यक्रम:सावन का महीना चल रहा है और नाग पंचमी आज ही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार लालू यादव अपने पैतृक गांव फुलवरिया जाकर वहां पूजा पाठ भी करेंगे. पूजा पाठ की तैयारी वहां की गई है. सबसे बड़ी बात है कि लालू यादव स्वस्थ होने के बाद पहली बार अपने गांव जा रहे हैं. कई सालों से अस्वस्थ रहने के कारण वे अपने गांव नहीं जा पाए थे. अब वह पूरी तरह से स्वस्थ दिख रहे हैं तो आज वह अपने आवास से फुलवरिया के लिए रवाना हुए हैं