बेंगलुरु से पटना लौटे नीतीश कुमार पटना:लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमारकी मुहिम अब जमीन पर उतरती दिख रही है. बेंगलुरु में दो दिनों के मंथन के बाद गठबंधन का नाम तय हो गया है. हालांकि जब इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस यानी 'INDIA' की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी, तब न तो नीतीश कुमार और न ही आरजेडी चीफ लालू यादव वहां मौजूद थे. वे लोग पटना के लिए निकल गए थे.
ये भी पढ़ें: Opposition Party Meeting: 'मछली और भूंजा कब खिलाइयेगा?', मुस्कुराकर बोले CM- आइये ना पटना.. सब खिलाएंगे
बेंगलुरु से पटना लौटे नीतीश कुमार:बेंगलुरु में हुई विपक्षी बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, आरजेडी चीफ लालू यादव, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा मंगलवार शाम को पटना लौट गए हैं. इन नेताओं के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नहीं रहने को लेकर तमाम तरह के कयास लगने लगे हैं.
नीतीश-तेजस्वी ने पत्रकारों से बनाई दूरी: वहीं पटना एयरपोर्ट के बाहर पत्रकार इंतजार रहे कि शायद यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से मुखातिब होंगे और विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बात करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पत्रकार लगातार आवाज देते रहे और बैठक को लेकर सवाल पूछने की कोशिश करते रहे लेकिन न तो सीएम की गाड़ी रुकी और न ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत की.
क्या नाराज हो गए हैं नीतीश?: विपक्षी दलों की संयुक्त प्रेस वार्ता में नीतीश और लालू की गैरमौजूदगी को लेकर तरह-तरह के कयास लगने लगे हैं. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार गठबंधन के नाम (INDIA) से खुश नहीं थे. सूत्र बताते हैं कि नीतीश ने बैठक के दौरान नाम को लेकर कहा कि हमें दूसरे नाम पर विचार करना चाहिए, क्योंकि यह नाम NDA जैसा साउंड करता है. आपको बताएं कि INDIA नाम का प्रपोजल राहुल गांधी ने दिया था.