बिहार

bihar

ETV Bharat / state

10 सबसे गंदे शहरों में 6 बिहार के, लालू, तेजस्वी, चिराग ने यूं कसा तंज

बिहार के शहरों को काफी गंदा बताया गया है. टॉप 10 गंदे शहरों में बिहार के 6 शहर शामिल हैं. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर तंज कसा है. वहीं चिंराग पासवान भी इनके सुर में सुर मिला रहे हैं.

patna
patna

By

Published : Aug 21, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 12:06 AM IST

पटना: केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा 1 लाख से 10 लाख की जनसंख्या वाले 382 शहरों की स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की गयी है. जिसमें बिहार के शहरों को काफी गंदा बताया गया है. टॉप 10 गंदे शहरों में बिहार के 6 शहर शामिल हैं.

देखें रिपोर्ट

लालू-तेजस्वी के ट्वीट पर चिंराग ने मिला सुर में सुर
गया, बक्सर, भागलपुर, पारस बाजार, बिहार शरीफ और सहरसा को देश का गंदा शहर कहा गया है. इसके बाद राजनीति शुरू हो गयी है. लालू यादव से लेकर तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर तंज कस रहे हैं. वहीं चिंराग पासवान भी इनके सुर में सुर मिला रहे हैं.

लालू यादव नें ट्विट कर कहा, 'का हो नीतीश-सुशील? इसका दोष हमें नहीं दोगे क्या? शर्म तो नहीं आ रही होगी इस कथित सुशासनी और विज्ञापनी सरकार के लोगों को??'

तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, 'देश में पटना को गंदगी में नंबर-1 स्थान मिलने पर 15 वर्षों के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को कोटि-कोटि बधाई। चलिए 15 वर्षों में कहीं तो नंबर-1 स्थान प्राप्त किया.'

चिराग पासवान भी लगे हाथ बिहार सरकार को घेरते नजर आए. उन्होंने ट्वीट किया, '2020 के स्वच्छता अभियान सर्वेक्षण में जिस तरीके से बिहार के शहरों का परफॉर्मेंस रहा है वो जाहिर तौर पर निराश करने वाला और चिंताजनक है. उम्मीद है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पीएम नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेकर स्वच्छ बिहार के सपने को साकार करेंगे.'

Last Updated : Aug 22, 2020, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details